हर साल की तरह अगर इस साल भी आप वीमेंस डे को खास और यादगार बनाना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आप इस दिन अगर खूबसूरती में रंग भरने के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो आप सभी के बिच अपना जलवा बिखेरने के लिए साड़ी के साथ ये ट्रेंडिंग खूबसूरत ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी यही नहीं हर कोई आपकी साड़ी के साथ साथ आपके ज्वेलरी सेट की भी खूब तारीफ करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं इन ज्वेलरी सेट के बारे में।
ज्वेलरी सेट डिजाइन
इस वीमेंस डे पर अगर आप प्रिंटेड साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो अब आपको ज्वेलरी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए गोल्ड प्लेटेड मलटी कलर कुंदन नेकलेस इयररिंग सेट के साथ आप शामिल कर सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक देने में काफी मदद करेगा। आप इस नेकलेस को अपने ऑफिस में साड़ी के साथ पहनकर जा सकती हैं। यह नेकलेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा।
गोल्ड प्लेटेड क्रिस्टल ज्वेलरी सेट
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप अगर इस वीमेंस डे पर प्लेन सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो अपनी साड़ी के कलर के हिसाब से गोल्ड प्लेटेड क्रिस्टल ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं। यह आपके साड़ी लुक को एलिगेंट टच देने में काफी मदद करेगा। यही नहीं आप इस नेकलेस को पहनकर अपने हस्बैंड के साथ वीमेंस डे पर बहार घूमने जा सकती हैं। साड़ी के साथ इस खूबसूरत नेकलेस में आपको देख आपका हस्बैंड भी खुश हो जाएगा।
लॉन्ग नेकलेस सेट
अगर आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर हैं या फिर कॉलेज स्टूडेंट हैं और कॉलेज में कोई इवेंट हो रहा है वीमेंस डे पर और इस इवेंट में आप खूबसूरत बनकर जाना चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड के साथ तैयार ये लॉन्ग नेकलेस के साथ आप एक जोड़ी बालियां भी अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस नेकलेस में आपको देखकर हर कोई खुश हो जाएगा और आपकी तारीफ करने लगेगा।
गोल्ड प्लेटेड पिंक और ग्रीन स्टोन ज्वेलरी सेट
वीमेंस डे पर अगर आप सभी महिलाएं पार्टी करने का सोच रही हैं या फिर कही घूमने जाने का प्लान कर रही हैं और इसके लिए आपने ड्रेस कोड साड़ी रखा है, तो अब आपको साड़ी के साथ पहनने के लिए ज्वेलरी की टेंशन नहीं लेना चाहिए आप गोल्ड प्लेटेड पिंक और ग्रीन स्टोन ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इस ज्वेलरी सेट को अपनी पसंद की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:महारानी जैसे लुक के लिए डार्क कलर की साड़ी के साथ स्टाइल करें ये गोल्डन कुंदन ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit:myntra/Rubans/Zaveri Pearls/Shining Diva Fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों