त्याग ए राजनीति: राजनेता बनने के लिए जब रंगीला गर्ल की तरह इन महिला नेताओं ने बदला पहनावा

उर्मिला मांतोडकर की तरह भारतीय राजनीति में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने नेता बनने के लिए अपने मॉर्डन लुक को त्याग दिया है

why urmila matondkar change her look for politics main

राजनेता बनना आसान नहीं इतना तो आप समझती ही हैं। राजनीति के लिए कई त्याग करने पड़ते हैं फिर आप भले ही इंदिरा गांधी परिवार की बहू सोनिया गांधी हों या फिर बेटी प्रियंका गांधी हों। इसके अलावा अगर आप ग्लैमरस बॉलीवुड वर्ल्ड से भी आयी हीरोइन हैं तो जिस तरह से आपको अपनी फिल्मों के किरदार के हिसाब से अपना लुक बदलना पड़ता है उसी तरह से राजनीति भी एक फिल्म ही है और उसके लिए भी आपको अपने राजनेता वाले किरदार के हिसाब से ही कपड़े पहनने होते हैं। लेकिन ऐसा क्यों? क्या किसी महिला राजनेता को उसकी काबलियत की जगह उसके पहनावे को देखकर वोट मिलता है। क्या वजह है कि राजनीति में आते ही बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर तक ने अपने पहनावे को पूरी तरह से बदल डाला। सिर्फ उर्मिला ही नहीं बल्कि उनकी तरह स्मृति इरानी से लेकर नगमा तक भी ऐसी कई हीरोइन और भी हैं जिन्हें राजनेता बनने के लिए अपने कुछ खास पहनावों का त्याग करना पड़ा।

urmila matondkar neta look vs rangeela film look

शायद इन दो तस्वीरों को एक साथ देखकर अब उर्मिला और उनके फैंस को भी यकीन ना हो लेकिन ये राजनीति है जो अच्छे अच्छों को बदल देती है और ये तो बस पहनावा है। कभी सिल्वर स्क्रीन पर ग्लैमरस और हॉट अवतार में दिखे वाली उर्मिला मातोंडकर अब दूसरी महिला राजनेताओं की तरह ट्रेडिशनल इंडियन वुमेन लुक में नज़र आती हैं। गुड़ी पड़वा पर वो साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहनें मुंबई की सड़कों पर इस तरह वोट मांगती दिखीं। शायद फिल्मों के प्रमोशन की तरह ही वो अपना प्रमोशन कर रही हैं।

urmila matondkar election

यूं तो उर्मिला ने कई बार माइक को हाथ में थामा होगा लेकिन नेताओं की तरह भाषण देने के लिए जब वो जनता से रुबरु हुईं तो उनका लुक नेताओं वाला ही था। साड़ी और सूट सलवार गले में उनकी पार्टी का बैंड और फूलों की माला जैसे सारे तामझाम थे।

bollywood actress nagma indian politician

नगमा भी बॉलीवुड की ग्लैमरस हीरोइन रह चुकी हैं। जब से नगमा ने राजनीति में कदम रखा है तब उनका ग्लैमरस अवतार सिर्फ पुरानी तस्वीरों में पीछे छूट गया है। अब नगमा भी सिर्फ इंडियन साड़ी या फिर सूट में ही दिखती हैं। इतना ही नहीं साड़ी के साथ फूल स्लीव्स वाले ब्लाउज़ ही वो ज्यादातर पहनती हैं।

tv actress smriti irani politician

ये तो सब जानते हैं कि बीजेपी की नेता स्मृति इरानी राजनीति में आने से पहले मॉडल से एक्टर बनीं थी। स्मृति इरानी आज जिस तरह से टीवी चैनल पर मेहमान बनकर बैठती हैं एक वक्त था जब वो इस तरह के शो एंकर भी किया करती थी। स्मृति इरानी जब से राजनीति में आयी हैं उन्होंने टीवी और फिल्मों में जाने के बारे में कभी नहीं सोचा। अब वो अपनी ग्लैमरस दुनिया को त्याग चुकी हैं।

priyanka gandhi modern to traditional

गांधी परिवार की इकलौती बेटी प्रियंका गांधी ने भले ही विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की हो। उनका पहनावा भले ही मॉर्डन रहा हो लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो वो अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह साड़ी ब्लाउज़ में ही दिखती हैं। जनता के बीच में जाते ही फूलों की माला पहन लेती हैं।

sonia gandhi western look vs indian look

ये तो सब जानते हैं कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बेटी इंडियन नहीं बल्कि विदेशी हैं। इटली से आयीं सोनिया गांधी को साड़ी पहनना तो दूर उन्होंने इसे पहनने के बारे मे शायद कभी सोचा भी ना हो लेकिन राजीव गांधी की पत्नी बनने के बाद और राजनीति के लिए उन्होंने अपने पहनावे को पूरी तरह से बदल किया। ग्लैमरस दिखने वाली सोनिया गांधी ट्रेडिशनल महिला राजनेता बन गयीं।

Recommended Video

महिला राजनेता को भारतीय सिर्फ इंदिरा गांधी की तरह खादी की साड़ी में ही देखना चाहते हैं, अगर ये कहा जाए तो गलत तो नहीं होगा लेकिन साड़ी सिर्फ पहनावा ही नहीं बल्कि ये इंडियन ऑफिशियल आउटफिट भी है। सरकार के हिसाब से नेताओं के पहनावे को लेकर भी कुछ गाइड लाइन हैं जिसे नेता बनने के बाद हर महिला राजनेत को फोलो करना पड़ता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP