राजनेता बनना आसान नहीं इतना तो आप समझती ही हैं। राजनीति के लिए कई त्याग करने पड़ते हैं फिर आप भले ही इंदिरा गांधी परिवार की बहू सोनिया गांधी हों या फिर बेटी प्रियंका गांधी हों। इसके अलावा अगर आप ग्लैमरस बॉलीवुड वर्ल्ड से भी आयी हीरोइन हैं तो जिस तरह से आपको अपनी फिल्मों के किरदार के हिसाब से अपना लुक बदलना पड़ता है उसी तरह से राजनीति भी एक फिल्म ही है और उसके लिए भी आपको अपने राजनेता वाले किरदार के हिसाब से ही कपड़े पहनने होते हैं। लेकिन ऐसा क्यों? क्या किसी महिला राजनेता को उसकी काबलियत की जगह उसके पहनावे को देखकर वोट मिलता है। क्या वजह है कि राजनीति में आते ही बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर तक ने अपने पहनावे को पूरी तरह से बदल डाला। सिर्फ उर्मिला ही नहीं बल्कि उनकी तरह स्मृति इरानी से लेकर नगमा तक भी ऐसी कई हीरोइन और भी हैं जिन्हें राजनेता बनने के लिए अपने कुछ खास पहनावों का त्याग करना पड़ा।
शायद इन दो तस्वीरों को एक साथ देखकर अब उर्मिला और उनके फैंस को भी यकीन ना हो लेकिन ये राजनीति है जो अच्छे अच्छों को बदल देती है और ये तो बस पहनावा है। कभी सिल्वर स्क्रीन पर ग्लैमरस और हॉट अवतार में दिखे वाली उर्मिला मातोंडकर अब दूसरी महिला राजनेताओं की तरह ट्रेडिशनल इंडियन वुमेन लुक में नज़र आती हैं। गुड़ी पड़वा पर वो साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहनें मुंबई की सड़कों पर इस तरह वोट मांगती दिखीं। शायद फिल्मों के प्रमोशन की तरह ही वो अपना प्रमोशन कर रही हैं।
यूं तो उर्मिला ने कई बार माइक को हाथ में थामा होगा लेकिन नेताओं की तरह भाषण देने के लिए जब वो जनता से रुबरु हुईं तो उनका लुक नेताओं वाला ही था। साड़ी और सूट सलवार गले में उनकी पार्टी का बैंड और फूलों की माला जैसे सारे तामझाम थे।
नगमा भी बॉलीवुड की ग्लैमरस हीरोइन रह चुकी हैं। जब से नगमा ने राजनीति में कदम रखा है तब उनका ग्लैमरस अवतार सिर्फ पुरानी तस्वीरों में पीछे छूट गया है। अब नगमा भी सिर्फ इंडियन साड़ी या फिर सूट में ही दिखती हैं। इतना ही नहीं साड़ी के साथ फूल स्लीव्स वाले ब्लाउज़ ही वो ज्यादातर पहनती हैं।
ये तो सब जानते हैं कि बीजेपी की नेता स्मृति इरानी राजनीति में आने से पहले मॉडल से एक्टर बनीं थी। स्मृति इरानी आज जिस तरह से टीवी चैनल पर मेहमान बनकर बैठती हैं एक वक्त था जब वो इस तरह के शो एंकर भी किया करती थी। स्मृति इरानी जब से राजनीति में आयी हैं उन्होंने टीवी और फिल्मों में जाने के बारे में कभी नहीं सोचा। अब वो अपनी ग्लैमरस दुनिया को त्याग चुकी हैं।
गांधी परिवार की इकलौती बेटी प्रियंका गांधी ने भले ही विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की हो। उनका पहनावा भले ही मॉर्डन रहा हो लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो वो अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह साड़ी ब्लाउज़ में ही दिखती हैं। जनता के बीच में जाते ही फूलों की माला पहन लेती हैं।
ये तो सब जानते हैं कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बेटी इंडियन नहीं बल्कि विदेशी हैं। इटली से आयीं सोनिया गांधी को साड़ी पहनना तो दूर उन्होंने इसे पहनने के बारे मे शायद कभी सोचा भी ना हो लेकिन राजीव गांधी की पत्नी बनने के बाद और राजनीति के लिए उन्होंने अपने पहनावे को पूरी तरह से बदल किया। ग्लैमरस दिखने वाली सोनिया गांधी ट्रेडिशनल महिला राजनेता बन गयीं।
महिला राजनेता को भारतीय सिर्फ इंदिरा गांधी की तरह खादी की साड़ी में ही देखना चाहते हैं, अगर ये कहा जाए तो गलत तो नहीं होगा लेकिन साड़ी सिर्फ पहनावा ही नहीं बल्कि ये इंडियन ऑफिशियल आउटफिट भी है। सरकार के हिसाब से नेताओं के पहनावे को लेकर भी कुछ गाइड लाइन हैं जिसे नेता बनने के बाद हर महिला राजनेत को फोलो करना पड़ता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।