किसी भी ऑउटफिट को सही ढंग से पहनना बहुत जरूरी होता है। तभी हमारा लुक परफेक्ट नजर आता है। फिर चाहे वो वेस्टर्न ऑउटफिट हो या फिर इंडियन। हर अटायर को कैरी करने का एक तरीका होता है। एथनिक ऑउटफिट के संग तो हमें और भी ज्यादा ध्यान मेहनत करने की जरूरत होती है। अधिकतर लड़कियां ज्यादातर मौकों पर कुर्ता सेट कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। अब यदि आपके पास कोई सिंपल कुर्ता सेट है तो आप उसको दो तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। किसी भी सूट को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए दुपट्टे का चयन करना बेहद जरूरी होता है।
ऐसे में यदि आपके पास कोई सिंपल कुर्ता सेट है तो आप उसके संग दो तरह के हैवी और प्लेन दुपट्टे पहन सकती हैं। इससे आपका एक सूट दो पार्टीज में काम आ सकता है। ऐसे में यदि अचानक आपका कहीं जाने के प्लान बन गया है और आपको कुछ भी पहनने के लिए समझ नहीं आ रहा है तो आप सिंपल कुर्ता सेट संग कोई भी गॉर्जियस सा दुपट्टा पेयर करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे दुपट्टे दिखाने जा रहे हैं जो किसी भी प्लेन सूट संग पहनकर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
ऑर्गेंजा दुपट्टा
आजकल ऑर्गेंजा सूट काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप अपने किसी भी प्लेन साटन सूट के साथ इस तरह के बॉर्डर वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा लेकर पेयर कर सकती हैं। यह आपके प्लेन सूट को बेहद खूबसूरत बना देगा। आप इस तरह से अपने सूट के कंट्रास्ट कलर का भी दुपट्टा ले सकती हैं। इस ऑर्गेंजा दुपट्टे के बॉर्डर पर कट दाना वर्क हुआ है। इसके संग आप कोई भी हाई हील्स और पोनी हेयर स्टाइल से अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं।
प्रिंटेड साटन दुपट्टा
अगर आपके वार्डरोब में कोई प्लेन कॉटन कुर्ता सेट है तो उसके लिए इस तरह का प्रिंटेड साटन दुपट्टा बेस्ट रहेगा। ऐसे दुपट्टे बहुत हल्के होते हैं। ऐसे में आप इन्हें आसानी से घंटों कैरी कर सकती हैं। गर्मियों के लिए तो यह बेस्ट चॉइस है। आप चाहे तो प्रिंटेड दुपट्टे अपने सूट के मैचिंग या फिर मल्टीकलर और कंट्रास्ट में भी ले सकती हैं। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर जरी का वर्क किया गया है। साथ में वेज हील्स, ओपन हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप से खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
गोटा वर्क दुपट्टे
यदि आपको किसी पूजा में जाना है तो आपके लिए गोटा वर्क वाले दुपट्टे भी अच्छे रहेंगे। यह एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। इनको आप अपने अनारकली या स्ट्रेट कुर्ता सेट के साथ पेयर कर सकती हैं। इनको आप चाहे तो किसी बड़े फंक्शन में भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को काफी सुंदर बना देते हैं। इनको सिंपल कुर्ता सेट के संग पहनने के बाद आपके लुक में अलग ही ग्रेस देखने को मिलेगा। साथ में आप पेंसिल हील्स बेली और कर्ली ओपन हेयर रखें।
ये भी पढ़ें:सावन में पहन रही है ग्रीन कलर के सूट, तो इस तरह के दुपट्टे देंगे आपको रॉयल लुक
बनारसी दुपट्टे
बनारसी दुपट्टों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। यह सिंपल कुर्ता सेट संग कैरी करने के बाद बेहद रॉयल लुक देते हैं। इनको पहनकर आप छोटे और बड़े हर फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं। अगर आपके पास कोई सिंपल सूट है तो उसके संग पहनने के लिए आप कंट्रास्ट कलर का बनारसी दुपट्टा ले सकती हैं। इन दुपट्टों पर किया गए शाइनिंग जरी वर्क काफी सुंदर लगता है। इसके संग आप जूती, फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Banarasi Dupatta Designs:सिंपल कुर्ती को खास बनाएंंगे ये बनारसी दुपट्टे, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/KALINI/Dupatta Bazaar/MUFFLY
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों