सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो वेस्टर्न, इंडियन,.. हर तरह के आउटफिट को बड़ी ख़ूबसूरती से कैरी करती हैं। अपने आपको फिट रखने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इन्हें देखकर इनकी उम्र का बिलकुल अंदाज़ा नहीं होता। सुष्मिता ने हाल ही में लैक्मे फ़ैशन वीक के दूसरे दिन सुनीता शंकर के कांजीवरम क्रिएशन को पेश किया था।
सुष्मिता ने रेड पैंट्स के साथ कांजीवरम साड़ी को मॉडर्न तरीके से कैरी किया था, जिसमें वो बहुत ज्यादा सुन्दर लग रही थीं। साड़ी में सुष्मिता हमेशा अच्छी लगती हैं। फ़िल्म ‘मैं हूं ना’ की मिस चांदनी को कोई कैसे भूल सकता है। पर जानते हैं कि सुष्मिता ने पहली बार साड़ी कभी और कैसी पहनी थी? आइए जानते हैं-
आपने देखा होगा कि लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर सुष्मिता ने बड़े स्टाइलिश तरीके से कांजीवरम साड़ी को कैरी किया था लेकिन, इसके साथ इन्होंने किसी भी तरह की ज्वेलरी नहीं पहनी थी। इस बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा कि यह साड़ी पहनने का स्टाइल मुझे बहुत अच्छा लगा।
साड़ी की प्लेट्स हमने आगे से नहीं बल्कि पीछे ली थीं और पैंट्स के साथ इसे कैरी किया था। इसके अलावा इस लुक का बेस्ट पार्ट था कि मैंने कोई ज्वेलरी नहीं पहनी थी, झुमके भी नहीं। मुझे यह लुक डायमंड जैसा फील दे रहा था। इसलिए सोचा खुद चमका जाए। यह फैसला मेरा और मेरी टीम का था और साड़ी भी इतनी खूबसूरत थी कि ज्वेलरी की कमी महसूस ही नहीं हुई।
सुष्मिता ने आगे कहा कि मुझे साड़ियों का शौक हमेशा से था। हर एक छोटी बच्ची अपनी मां को देखते हुए यही सोचती है कि आखिर वो कब साड़ी पहनेंगी, मैं भी ऐसा सोचा करती थी। मुझे याद है कि मैं महज़ सोलह साल की थी, जब मैंने पहली बार ब्लैक शिफॉन की साड़ी पहनी थी। मेरी मां ने मुझे पहनाई थी और वो मुझे एक फोटोशूट पर लेकर गई थीं। फोटोग्राफर देखते ही शॉक हो गया था कि इस बच्ची ने फोटोशूट के लिए साड़ी क्यों पहनी है। फिर मेरी माँ ने जवाब दिया कि इसके बाबा ने साड़ी पहनकर ही फोटोशूट की इजाज़त दी है।
साड़ी को आप किसी भी स्टाइल, किसी भी ओकेज़न पर पहनें, आप अपने अन्दर एक औरत को फील करेंगी। लाज, शर्म, अदाओं के साथ एक बेनाम सी पॉवर आप महसूस करेंगी। साड़ी मतलब इंडियन!
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।