हम सभी को लगभग हर मौसम में सूट पहनना पसंद होता है। हालांकि इसमें आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर सर्दियों की करें तो इस मौसम के लिए अक्सर हम वूलेन ही पहनना पसंद करते हैं। वहीं किसी पार्टी में जाना हो या लुक को स्टाइलिश बनाना हो तो इसके लिए वेलवेट के फैब्रिक से बने सूट को हम पहन सकते हैं।
मार्केट में आपको इसमें कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े चुनना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेलवेट सूट के खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।
लूज वेलवेट सूट डिजाइन
लूज स्टाइल के सूट आजकल चलन में काफी नजर आ रहे हैं। वहीं इस तरह में आपको पाकिस्तानी स्टाइल में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip: लुक सूट के साथ आप स्लीक लुक वाले हेयर बन को बालों में बना सकती हैं और हेयर एक्सेसरीज के लिए आप गजरे का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल
कलीदार वेलवेट सूट डिजाइन
अनारकली और कलीदार सूट एवरग्रीन पसंद किए जाते हैं। वहीं इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर Sureena Chowdhri द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह वे वी-नेकलाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें और गोल्डन कलर की झुमकी को ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल वेलवेट शरारा सूट डिजाइन
अगर आप किसी शादी के फंक्शन में जाने के लिए वेलवेट सूट पहन रही हैं तो इस तरीके के हैवी डिजाइन वाले वेलवेट शरारे के साथ शॉर्ट कुर्ती को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी डिजाइन के नेट दुपट्टे को कैरी करें। ऐसा मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप मेसी लुक वाली लो पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकते हैं।
अगर आपको वेलवेट सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit: shoplance, fashiondeal, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों