वक्त के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में ट्रेडी और स्टाइलिश दिखने के पैमाने काफी बदल चुके हैं। इतना ही नहीं आपको साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट में भी अप-टू-डेट दिखने के लिए अब साड़ी से ज्यादा आपको उसके ब्लाउज पर फोकस करना होगा।खासतौर पर अगर आप साड़ी में रॉयल या महारानी जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो आपको उसके लिए वेलवेट का ब्लाउज ट्राई करना चाहिए।
साड़ी के साथ वेल्वेट का ब्लाउज पहनने के कुछ स्टाइल रूल्स भी हैं। आज हम आपको इस लेख में वेलवेट ब्लउज की डिजाइंस के साथ ही उसे कैसे और किसी साड़ी के साथ कल्ब किया जा सकता है, यह बताएंगे।
1. अंगरखा स्टाइल वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन
अंगरखा स्टाइल बहुत ही ट्रेडिशनल और और एथनिक एपियरेंस देता है। इसे कुर्ती के साथ-साथ आप ब्लाउज में भी बनवा सकते हैं। वेलवेट के ब्लाउज में अगर आपको पारंपरिक के साथ-साथ आधुनिक लुक भी चाहिए तो ब्लाउज की ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगती है। आपको बता दें कि इस तरह के ब्लाउज के लिए आप 2 तरह के रंग के वेलवेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं, जो आपकी साड़ी के रंग को भी कॉमप्लीमेंट करते हो। आप इसे साटन, नेट, शिफॉन और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-6 Printed Cotton Blouse Designs: सिंपल साड़ी में नहीं दिखेंगी बोरिंग, प्रिंटेड ब्लाउज के साथ करें पेयरअप
2. बंदगला स्टाइल वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन
बंदगला स्टाइल में वेलवेट ब्लाउज एक खास लुक आपको दे सकता है। इसमें आप बस्ट लाइन पर खूबसूरत कटआउट भी बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इस ब्लाउज की बैक को डिजाइनर अंदाज दे सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ सुपर नेट और नेट फैब्रिक की साड़ी बहुत अच्छी लगती है। बेस्ट होगा कि आप ब्लाउज की स्लीव्ज पर साड़ी के बॉर्डर पर लगे गोटे से मिलता-जुलता गोटा लगवा दें। ऐसा करने से इससे आपकी साड़ी और भी ज्यादा ग्रेसफुल लगेगी।
3. कटआउट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन
कटआउट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। इस डिजाइन में ब्लाउज के किनारों पर कटआउट पैटर्न होते हैं, जो इसे एक मॉडर्न और फैशनेबल लुक देते हैं। यह डिजाइन खासतौर पर युवा महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस तरह के ब्लाउज को आप एथनिक या फ्यूजन साड़ी के साथ पहनकर एक आकर्षक लुक हासिल कर सकती हैं। अगर आप इस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज के लिए वेलवेट फैब्रिक का चुनाव करती हैं, तो यह काफी अच्छा चुनाव हो सकता है।
4. क्रॉप जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन
क्रॉप जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज न केवल साड़ी के साथ, बल्कि अन्य एथनिक आउटफिट के साथ भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह डिजाइन आपको एक बेहद स्टाइलिश और कूल लुक देने में मदद करता है। इसके साथ आप अलग-अलग प्रकार की साड़ियां पहनकर एक नया और ताजगी भरा स्टाइल प्राप्त कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-5 Dori Blouse Designs: ब्लाउज की बैक को आकर्षक लुक देने के लिए सुंदर-सी डोरी लगवाएं, देखें डिजाइंस
5. नेट और वेलवेट कॉम्बिनेशन वाला ब्लाउज डिज़ाइन
नेट और वेलवेट का कॉम्बिनेशन एक बेहद आकर्षक ब्लाउज डिजाइन तैयार करता है नेट की पारदर्शिता और वेलवेट की भव्यता का मिलाजुला लुक आपको हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करेगा। इस प्रकार के ब्लाउज को आप किसी भी पारंपरिक या आधुनिक साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को एक नया अंदाजदेने में मदद कर सकते हैं। चाहे वह अंगरखा स्टाइल हो, बंदगला, कटआउट या फिर क्रॉप जैकेट स्टाइल, हर डिजाइन में अपनी एक खासियत है। इन डिजाइन को अपनाकर आप हर अवसर पर 'महारानी' जैसा लुक पा सकती हैं। इसलिए, अपनी अलमारी में इन ट्रेंडी वेलवेट ब्लाउज डिजाइंस को शामिल करना न भूलें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/ Store no.6
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों