Birthday Special : तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स हैं काफी खूबसूरत, जानें स्टाइल करने का आसान तरीका

Trisha Krishnan Birthday : साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप किसी भी सेलिब्रिटी के लुक से इंस्पायर हो सकती हैं। वहीं इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल जरूर रखें।

trisha krishnan stylish saree looks in hindi

Happy Birthday Trisha Krishnan : हर उम्र में हम और आप साड़ी पहनना पसंद करते हैं। इस खूबसूरत ट्रेडिशनल वियर को शादी व फंक्शन से लेकर रोजाना के लिए भी पहना जाता है। इसके कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप स्टाइलिश दिखने की बात करें तो इसके लिए आप एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स से इंस्पायर भी हो सकती हैं।

बता दें कि आजकल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आए दिन सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत और बेहद स्टाइलिश साड़ी लुक्स को शेयर करती रहती हैं। अगर आप भी इनके इन लुक्स को पसंद कर रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

हैण्ड वर्क डिजाइन साड़ी

hand work saree

हाथों से की गई कढ़ाई वाली साड़ी हमेशा चलन में रहती है। एक्ट्रेस की पहनी इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सावन गांधी द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए आप प्लेन स्लीवलेस साटन ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :प्लेन ऑफ व्हाइट साड़ी में दिखेंगी अप्सरा सी खूबसूरत, समांथा रुथ प्रभु से लें इंस्पिरेशन

प्रिंटेड साड़ी

trisha krishnan printed saree

प्रिंट्स का चलन तो एवरग्रीन चलन में रहता है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर पौलमी और हर्ष द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप बालों के लिए ओपन या मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :स्ट्रैप ब्लाउज के ये डिजाइंस जो हर साड़ी पर खूब जचेंगे

रोयल साड़ी लुक

royal saree look

देखने में इस तरह की साड़ी काफी रॉयल लुक देने में मदद करती है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Geethika Kanumilli ने डिजाइन की है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी डिजाइनर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ड्युई बेस मेकअप के साथ अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

अगर आपको एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के बेहतरीन साड़ी लुक्स और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP