herzindagi
dress collection for karwa chauth

Karwa Chauth Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी कलेक्शन में शामिल

करवा चौथ लुक परफेक्ट रखना है तो इसके लिए आपको सही कपड़ों को चूज करना होगा। तभी आप सुंदर नजर आएगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-17, 13:19 IST

Traditional Outfits: फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो इसमें भी अलग-अलग तरह के ट्विस्ट को सर्च करती हैं। आप भी अगर करवा चौथ पर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपनी कलेक्शन में यहां बताए गए आउटफिट को एड कर सकती हैं। इससे आपका करवा चौथ लुक काफी सुंदर लगेगा। इसी के साथ आप सबसे अलग नजर आएगी।

प्लीटेड लहंगा विद जैकेट 

Pleated lehenga with jacket

आप करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल ड्रेसेस के कलेक्शन में प्लीटेड लहंगा विद जैकेट को वियर कर सकती हैं। ये आउटफिट पहनने में काफी अच्छा लगता है। इसमें आपको ऊपर हैवी ब्लाउज मिलता है। साथ में गोटा वर्क वाली जैकेट। आप इस बार इस तरह के आउटफिट को भी वियर कर सकती हैं। ये आपको इंडियन लुक के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी देगा। आप मार्केट से इस तरह के आउटफिट को  1000 से 2000 की रेंज में खरीद सकती हैं।

प्लीटेड ड्रेस साड़ी 

Pleated dress saree

आजकल प्लीटेड ड्रेस साड़ी भी काफी ट्रेंड में है। ये काफी अच्छी लगती है और मार्केट में आपको इसके अलग-अलग डिजाइन और कनेक्शन भी मिल जाएंगे। इसमें ऊपर (साड़ी फैशन) का ब्लाउज हैवी वर्क में आता है और साड़ी प्लेन प्लीट में आती है। पल्ले पर भी आपको ज्यादा वर्क देखने को नहीं मिलेगा। इसी के साथ आपको प्रिंटेड बेल्ट मिलेगी। जिसे आप अटैच करके वियर कर सकती हैं। ये आउटफिट भी अपने करवा चौथ कलेक्शन में शामिल करने के लिए बेस्ट हैं।

HZ Tips: इस तरीके के आउटफिट के साथ आप झूमका स्टाइल इयररिंग्स और हैवी कर्ल हेयर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिंग करने के ये तरीके कंप्लीट करेंगे आपका ट्रेडिशनल लुक, देखें तस्वीरें

काफ्तान पटियाला सूट सेट

Kaftan patiala suit

इस बार कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए आप करवा चौथ की कलेक्शन में काफ्तान पटियाला सूट सेट वियर कर सकती हैं। ये काफी अच्छा और यूनिक (लहंगा स्कर्ट वियर) डिजाइन है। इसमें आपको ऊपर की कोटी काफ्तान स्टाइल में मिलेगी। साथ में नीचे बॉटम में पटियाला जिसके नीचे की तरफ हैवी वर्क होगा। इस तरीके के सूट सेट के साथ आपको दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं है। इस बार आप इस तरह के सूट सेट को वियर कर सकती हैं। मार्केट से आपक कलर और डिजाइन अपने हिसाब से खरीद सकती हैं।

HZ Tips: इसके साथ हैवी नेकलेस और ओपन हेयर स्टाइल वियर कर सकती हैं। 

शरारा साड़ी 

Shara saree

आप अपने करवा चौथ कलेक्शन में शरारा साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह के साड़ी सेट भी काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही इसे पहनने में समय भी काफी कम लगता है। इसके लिए आपको शरारा वियर करना है साथ में दुपट्टे को साड़ी के पल्ले की तरह डालना है और ब्लाउज डीप नेकलाइन का बनवाना है। इस तरीके के आउटफिट फेस्टिव सीजन पर फ्यूजन आउटफिट का काम करते हैं। मार्केट से आपको इसमें भी अलग-अलग तरह के डिजाइन मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में गॉर्जियस दिखने के लिए डायना पेंटी से लें स्टाइलिंग टिप्स

HZ Tips: इस तरीके के आउटफिट के साथ नेकलेस वियर कर सकती हैं।

करवा चौथ के कलेक्शन को अपग्रेड करें और कुछ नए तरह के आउटफिट को इसमें एड करें। इससे आपका लुक परफेक्ट के साथ-साथ काफी अच्छा लगेगा।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- azafashion

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।