herzindagi

वेडिंग फंक्शन में डिफरेंट लुक पाने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ड्रेसेस 

इन दिनों शादी का मौसम पूरे जोरों पर है। इसलिए हर महिला शादी में खास दिखने के लिए तरह-तरह की ड्रेस ट्राई करती हैं ताकि उनका लुक सबसे डिफरेंट और एथनिक लगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है महिलाओं को वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए ड्रेसेस समझ नहीं आती हैं। ऐसे में आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए 10 ऐसी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल ड्रेसेस के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Shadma Muskan

Editorial

Updated:- 17 Nov 2021, 23:11 IST

लहंगा

Create Image :

शादी में पहनने के लिए अगर आप कुछ ट्रेडिशनल तलाश रही हैं, तो आप लहंगा कैरी कर सकती हैं। क्योंकि लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसे आप वेडिंग से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पसंद होता है। लेकिन आप इसे अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। 

ब्लैक ड्रेस 

Create Image :

ब्लैक कलर की कोई भी ड्रेस हो, उसे पहनने के बाद हर महिला अच्छी लगती है। साथ ही, आपके पास ब्लैक आउटफिट्स में खरीदने के लिए काफी ऑप्शंस भी हैं जैसे आप ब्लैक सिंपल ड्रेस खरीद सकती हैं या फिर वेस्टर्न लुक में कोई स्टाइलिश ड्रेस खरीद सकती हैं। 

आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

फिश ड्रेस

Create Image :

इन दिनों फिश ड्रेस काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इसे आसानी से वेडिंग फंक्शन में वियर कर सकती हैं। आपको बाजार में फिश ड्रेस के कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। 

साड़ी 

Create Image :

साड़ी में महिलाएं इतनी सुंदर लगती हैं कि हर किसी का ध्यान उनकी ओर ही जाता है। अगर आप अपने लुक को कुछ डिफरेंट लुक देना चाहती हैं, तो आप साड़ी पहन सकती हैं। बाजार में आपको साड़ी की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे गुजराती, राजस्थानी साड़ियां आदि। हालांकि, यह थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन ऐसी साड़ियां महिलाओं को बेहद पसंद होती हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं सिल्क या बनारसी आदि साड़ियों को इकट्ठा करना पसंद करती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Fashion Tips: होने वाली ब्राइड्स एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के 'ब्राइडल लुक' से ले सकती हैं फैशन टिप्‍स

 

प्लाजो और कुर्ती

Create Image :

अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं, तो आपके लिए वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए प्लाजो का सूट एकदम परफेक्ट आउटफिट है। वैसे तो आप इसे कई तरह से कैरी कर सकती हैं। बाजारों में आपको प्लाजो के साथ सेंटर कट वाली खूबसूरत कॉटन या सिल्क की कुर्तियों की कई वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइनर सूट खरीद सकती हैं। 

शरारा सूट 

Create Image :

इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप शरारा सूट को किसी वेडिंग फंक्शन में पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ मांग टीका वियर कर सकती हैं। क्योंकि इन एसेसरीज को शरारा सूट पर पहनने से आपको एक हैवी लुक मिलेगा।

सलवार सूट 

Create Image :

इन ड्रेसेस के अलावा, आप सलवार सूट पहन सकती हैं। क्योंकि सलवार सूट में महिलाएं ना सिर्फ खूबसूरत लगती हैं बल्कि सिंपल भी नजर आती हैं। बाजार में आपको सलवार सूट के कई तरह से डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन कर सकती हैं। 

धोती पैंट्स का सूट

Create Image :

धोती पैंट का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है, क्योंकि ये पहनने के बाद ना सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं। अगर आप किसी फंक्शन में पहनने के लिए सस्ते और अच्छे कपड़ों की तलाश में हैं, तो आप धोती पैंट को पहन सकती हैं। हालांकि, आप इसके ऊपर पहनने के लिए डिजाइनर कोटी भी सिल्वा सकती हैं। 

गाउन 

Create Image :

इन ड्रेसेस के अलावा, आप अपने लुक को ओर स्टाइलिश बनाने के लिए कोई भी गाउन सिलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि गाउन एक ऐसी ड्रेस है, जिसे पहनने के बाद महिलाओं का पूरा लुक बदल जाता है। आप वेडिंग में पहनने के लिए सिंपल गाउन खरीद सकती हैं। इसके अलावा, आप ब्राउन कलर का गाउन सिलेक्ट कर सकती हैं। आप इसके साथ टीका भी पहन सकती हैं। 

डिजाइनर फ्रॉक 

Create Image :

अगर आप इन सभी ड्रेस को पहनना नहीं चाहती हैं, तो आपके पास फ्रॉक पहनने का भी ऑप्शन हैं। फ्रॉक एक ऐसा परिधान है, जिसमें महिलाओं को एक क्लासी लुक मिलता है। आप कई तरह की डिजाइनर फ्रॉक जैसे डीप नेक, सिंपल नेक आदि खरीद सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- शादी की सभी रस्मों में गॉर्जियस दिखने के लिए 5 अलग स्टाइल से कैरी करें लहंगे का दुपट्टा