गाउन एक ऐसा आउटफिट है, जो शायद ही किसी महिला की वार्डरोब में ना हो। यंग गर्ल हो या फिर मैरिड वुमेन, हर किसी को गाउन पहनना काफी पसंद होता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इस वेस्टर्न वियर को एक एलीगेंस और ग्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर गाउन को स्मार्टली कैरी किया है जो प्रॉब्लम वाले बॉडी पार्ट को आसानी से हाइट किया जा सकता है। इसे आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से डिजाइन करवाकर अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
लेकिन, गाउन आप पर तभी अच्छा लगता है, जब आपका मेकअप व हेयरस्टाइल आपके गाउन लुक के अनुसार ही हो। अमूमन महिलाएं गाउन तो कैरी कर लेती हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि इसके साथ वे कौन सा हेयरस्टाइल बनाएं। अमूमन महिलाएं इस उलझन से बचने के लिए ओपन हेयर लुक रखती हैं। यकीनन ओपन हेयर स्टाइल गाउन के साथ अच्छा लगता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार एक ही हेयरस्टाइल कैरी करें। आज हम आपको गाउन के साथ कैरी किए जाने वाले कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी बेहद आसानी से बना सकती हैं-
अगर आप गाउन के साथ एक रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं या फिर डे टाइम में गाउन को कैरी कर रही है तो आप पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह देखने में भले ही एक सिंपल हेयरस्टाइल लगे, लेकिन वास्तव में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आता है। इसमें आप कई वैरायटीज कैरी कर सकती हैं। मसलन, लो पोनीटेल हेयरस्टाइल से लेकर हाई पोनीटेल या फिर मैसी पोनीटेल लुक भी बेहद ब्यूटीफुल लगता है।
इसे भी पढ़ें: Winter Hair Care: तेल लगाने से बाल हो जाएंगे लंबे और घने, मिलते हैं ऐसे ही 5 फायदे
गाउन के साथ ओपन हेयर काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप ओपन हेयर लुक में अपने बालों को एक बाउंस देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस हेयरस्टाइल का सहारा लें। इसके लिए आप बालों की सेंटर पार्टिंग या फिर साइड पार्टिंग करने के बाद बालों को वेव्स या फिर लूज कर्ल्स लुक दे सकती हैं।
अगर आप गाउन में एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप लो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह सिंपल हेयरस्टाइल देखने में बेहद ही गार्जियस लगता है। लो बन लुक के लिए आप बालों की सेंटर पार्टिंग या साइड पार्टिंग कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप लो बन को वन साइड लो बन के रूप में भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर झड़ रहे हैं आपके बाल तो आजमाएं ये नुस्खे और 1 महीने बालों को घना बनाएं
यह हेयरस्टाइल आपको एक रेड कारपेट लुक देता है। अगर आप नाइट पार्टी में गाउन के साथअपने हेयरस्टाइल की मदद से एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मैसी फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। लाइट कलर गाउन के साथ यह हेयरस्टाइल बेहद अच्छा लगता है। इसके साथ आप dewy मेकअप के जरिए अपने लुक को और भी ज्यादा गार्जियस बना सकती हैं।
यह एक ऐसा आउटफिट है, जो कभी ट्रेंड से आउट नहीं होता। साथ ही साथ आप इसे गाउन के साथ बेहद आसानी से बना सकती हैं। अगर आपको बालों को मैनेज करने में प्रॉब्लम होती हैं तो आप बन हेयरस्टाइल की मदद से उन्हें अधिक मैनेजेबल और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।