हम सभी को तरह-तरह की ज्वेलरी को पहनना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम लेटेस्ट कलेक्शन को ही खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में पैरों के लिए हम बिछिया खरीदते हैं और इसके भी आपको मार्केट में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। खासकर सुहागनें इसे पहनना पसंद करती हैं।

आजकल आपको बिछिया के कई सारे फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बिछिया के कुछ नए डिजाइंस जो खासकर सुहागनों के लिए बेहद खास हैं। साथ ही, बताएंगे पैरों में इसे पहनने और आकर्षक लुक देने के कुछ आसान टिप्स-
फ्लोरल डिजाइन बिछिया
फूलों के डिजाइन में आपको बिछिया में काफी डिजाइन की वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के बिछिया के डिजाइन को आप अपने पैरों के साइज के हिसाब से बड़ा या छोटा चुन सकती हैं। चाहे तो एक ही पैर की दो उंगलियों में बिछिया पहन सकती है। इसमें एक उंगली में छल्ला डिजाइन और दूसरी में बड़े आकार कीफ्लोरल बिछियापहन लें।
इसे भी पढ़ें:Toe Ring Designs: स्टोन वाले बिछिया के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें
मॉडर्न डिजाइन बिछिया
मॉडर्न डिजाइन की बिछियाको पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह के पतली स्पाइरल डिजाइन को पैरों में कैरी कर सकती हैं। देखने में इस तरह का डिजाइन काफी स्टाइलिश और मिनिमल लुक देने में मदद करेगा। इसमें आप चाहे तो एक से ज्यादा उंगलियों में एक सा या मिलता-जुलता डिजाइन का कॉम्बिनेशन बनाकर पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको सिंगल स्टोन में भी काफी डिजाइन की बिछिया देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:ये ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइंस हो सकते हैं आपके ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा
मल्टी-कलर बिछिया डिजाइन
गर आप सिंगल स्टोन वाले डिजाइन से बोर हो गई है और बिछिया के लिए कोई नया डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के मल्टी-स्टोन वाले बिछिया को खरीद सकती हैं। इस तरह का डिजाइन खासकर चौड़े पैरों पर बेहद खूबसूरती के साथ खिलकर नजर आता है।
अगर आपको बिछिया के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Abdesigns Jewellery,sangita lavadiya,Joharcart, etsy, Abhika Jewels,Neeta Clothing Store,MohaByGeetanjali, Your Mini Store
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों