herzindagi
Style your accessories with satin silk

साटन सिल्क साड़ी को इन एक्सेसरीज के साथ करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए जरूरी है कि आप सही एक्सेसरीज को साथ में पेयर करें ताकि लुक अच्छा लगे।
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 18:18 IST

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। कई सारे लोग होते हैं जो अपने लिए लेटेस्ट ट्रेंड की साड़ी खरीदते हैं ताकि जब वो उसे वियर करें तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टीकी रहे। ऐसे ही जब हम अलग फैब्रिक की साड़ी खरीदते हैं तो उससे मैच करके एक्सेसरीज भी लेते हैं ताकि पूरा लुक अच्छा लगे। ऐसे में अगर आप साटन सिल्क साड़ी को वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप आर्टिकल में बताई गई एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं।

पर्ल नेकलेस करें स्टाइल

Pearl necklace style

सिल्क साड़ी के साथ ज्यादातर गोल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है। लेकिन हर एक फैब्रिक या डिजाइन वाली साड़ी के साथ ऐसा नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी का लुक अलग होता है। इस बार आप साटन सिल्क साड़ी के साथ लेयर पर्ल नेकलेस को स्टाइल करें। ऐसे नेकलेस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं। इसमें आप व्हाइट पर्ल या फिर कलरफुल पर्ल के नेकलेस को स्टाइल करें। 

पोटली बैग करें स्टाइल

Potli bags

आप साटन सिल्क साड़ी के साथ पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं। इससे भी लुक काफी अच्छा लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे भी कपड़े से तैयार किया जाता है और स्टोन और पर्ल से सजाया जाता है, ताकि जब इसे आप कैरी करें तो खूबसूरत दिखे। इसके लिए आप साड़ी के मैचिंग कलर के बैग को खरीद सकती हैं। मार्केट में ऐसे बैग आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे। (साड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को करें स्टाइल

Oxidised jewellery set

आप साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे डिजाइन मिल जाएंगे। जैसे लॉन्ग इयररिंग्स, चेन नेकलेस, रिंग और बैंगल्स जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसके लिए आप चाहें तो पूरा सेट भी खरीद सकती हैं। (सिल्क साड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: स्लिम लुक पाने के लिए करें इन साड़ी डिजाइंस को स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

इस एक्सेसरीज को आप अपनी साड़ी के साथ पेयर करें और लुक को कंप्लीट करें ताकि आपका लुक अच्छा भी लगे और आप सुंदर नजर आएं। इसके लिए आप चाहें तो अच्छा मेकअप और हेयर स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं ताकि आप कहीं भी जाएं तो हर कोई आपकी तारीफ करे।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।