ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में खुद को इस तरह करें स्टाइल

अगर आप ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस को पहन रही हैं तो इस लेख को पढ़कर कुछ स्टाइलिंग आइडियाज ले सकती हैं। 

 
tips to style blue bodycon dress in different ways

आमतौर पर स्लिम लड़कियां खुद को स्टाइल करते हुए कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसमें वह अपने कर्व्स को बेहद ही खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट कर सकें। इस लिहाज से बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया है। आप इसमें अपने स्टाइल को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। खासतौर से, पार्टीज आदि के लिए इन्हें एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। बॉडीकॉन ड्रेस में आपके पास ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। आप इसमें डिफरेंट स्टाइल्स से लेकर कलर्स तक के ऑप्शन चुन सकती हैं।

हालांकि, अगर आप ऐसी एक बॉडीकॉन ड्रेस की तलाश में हैं, जो हर स्किन टोन की महिला पर अच्छी लगे तो आप ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस को पहनने पर विचार कर सकती हैं। यह आपको एक स्टनिंग लुक देती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में डिफरेंट स्टाइल्स व उसे कैरी करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो आपको भी अच्छे लगेंगे-

पफ स्लीव्स ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस

dress fashion tips

अगर आप ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस को अधिक एलीगेंट व फेमिनिन तरीके से कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि आपको अधिक ब्यूटीफुल लुक मिले। इतना ही नहीं, आप केजुअल्स में भी ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहन पाएं तो ऐसे में आप ब्लू के लाइट शेड को चुनें। इतना ही नहीं, आप इसमें पफ स्लीव्स को सलेक्ट कर सकती हैं। वहीं हेयर्स में मैसी बन बनाएं या फिर इन्हें लूज ही छोड़ दें। इस लुक में हूप्सइयररिंग्स काफी अच्छी लगती है। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंक या न्यूड लिपस्टिक को कैरी करें।

रिब्ड ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस

bodycon dress fashion

बॉडीकॉन ड्रेस एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है, क्योंकि इसे कई तरह से कैरी किया जा सकता है और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट किया जा सकता है। मसलन, आप रिब्ड मैटीरियल के लिए भी ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस का ऑप्शन चुन सकती हैं। यह किसी भी मौसम में बेहद अच्छा लगेगा। आप इसके साथ नेकपीस की लेयरिंग या फिर स्टैक्ड ब्रेसलेट के जरिए अपने लुक को खास बना सकती हैं। वहीं हेयर्स में हाई पोनीटेल और फुटवियर में स्नीकर्स भी पहने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :ऑरेंज ब्लेजर में खुद को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल

सीक्वेंस ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस

blue bodycon fashion

अगर आप बॉडीकॉन ड्रेस को पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं और अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में रॉयल ब्लू सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेसको पहना जा सकता है। बॉडीकॉन ड्रेस में ब्लू का डार्क कलर आपके लुक को थोड़ा स्टनिंग बनाएगा। इसमें भी आप वन शोल्डर से लेकर ऑफ शोल्डर आदि के ऑप्शन में से किसी एक को सलेक्ट करें। पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप को बोल्ड टच दे सकती हैं। वहीं हेयर्स को ओपन लाइट कर्ल लुक दिया जा सकता है। एक्सेसरीज में लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को क्लासी बनाएं।

इसे भी पढ़ें :फर हील्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं यह आउटफिट, देखें स्टाइलिंग टिप्स

ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस विद जैकेट

blue bodycon fashion tips

अगर आप ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस को एक केजुअल और रिलैक्स्ड लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इसे कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप बॉडीकॉन ड्रेस को केजुअल्स में पहनें। इसके बाद आप इसे डेनिम जैकेट से लेयरिंग करें। आप अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए आप डेनिम जैकेट में पैच वर्क आदि को सलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ आप स्नीकर्स पहन सकती हैं और आप एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखें। हेयर्स में आप ओपन या फिर पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं।

तो अब आप ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस को किस अंदाज में पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram, outfittrends

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP