herzindagi
tips to reuse loose t shirt designs for women

Loose T-Shirt Reuse: लूज टी-शर्ट को अलमारी में रखने की बजाएं दोबारा करें इस्तेमाल, जानें कैसे करें स्टाइल

अगर आप भी लूज टी-शर्ट को पहनकर बोर हो गई हैं और उसे उठाकर अलमारी में रख दिया है, तो इसे बाहर निकालें। इसे आप अलग तरीके से स्टाइल करें।
Editorial
Updated:- 2024-09-06, 11:30 IST

कपड़ों की खरीदारी करना हम सभी को पसंद होता है। अक्सर हम बाजार से जाकर अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न के कपड़े लाते हैं। इन्हें पहनते हैं साथ ही, अलग तरह से स्टाइलिंग टिप्स को ट्राई करते हैं। इसके बाद इसे अलमारी में रख देते हैं। इसकी वजह से वो रखे-रखे खराब होने लगते हैं। उनका रंग उड़ने लगता है। अगर आप भी अपनी लूज टी-शर्ट के साथ ऐसा करते हैं, तो अब न करें। इसे बाहर निकालें और दोबारा इस्तेमाल में लाएं। इसे अलग तरीके से स्टाइल करके। चलिए आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इसे कैसे स्टाइल कर सकते हैं।

लूज टी-शर्ट को बनाएं क्रॉप टॉप 

loose t shirt crop top

अगर आप लूज टी-शर्ट को स्टाइल करके बोर हो गई हैं, तो इसे आप क्रॉप टॉप बनाकर भी पहन सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट को आपको नीचे से अपनी कमर के हिसाब से काटना है। इसके बाद इसे नीचे से सिलाई करके फिक्स करना है, ताकि कोई धागा न निकल जाए। इसके बाद इसे जींस, स्कर्ट या ट्राउजर के साथ स्टाइल करना है। इस तरह की टी-शर्ट आप आउटिंग या वेकेशन पर स्टाइल करके जा सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको मार्केट से क्रॉप टॉप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

लूज टी-शर्ट को फोल्ड करके पहनें

Loose t shirt styling hacks

अगर आप लूज टी-शर्ट को नॉर्मल पहनकर बोर हो गई हैं, तो इसकी जगह पर आप इसे फोल्ड करके या जींस में टक करके वियर कर सकती हैं। इस तरह से भी टी-शर्ट पहनने के बाद अच्छी लगेगी। आप चाहें तो बेल्ट के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं। इस तरह से आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही, आपको बाहर जाकर एक्स्ट्रा टॉप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे ट्राई करें शायद आपका लुक अच्छा लगे। 

इसे भी पढ़ें: Fashion Hacks: ओवरसाइज्ड और लंबी टी-शर्ट को टक करने के लिए 3 आसान हैक्स

टी-शर्ट को शर्ट स्टाइल में करें वियर 

T shirt style ideas

अगर आप टी-शर्ट को टक करके नहीं पहनती हैं, तो इस बार यह तरीका ट्राई करें। इसमें आपको टी-शर्ट को शर्ट की तरह वियर करना है। इसके बाद इसमें बेल्ट या अन्य एक्सेसरीज को लगाना है। इस तरह से टी-शर्ट पहनकर आपका लुक फॉर्मल भी लगेगा। साथ ही, आप कम्फर्टेबल रहेंगी। इसके बाद आपको बाजार से जाकर शर्ट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: V Neck T-shirt Designs: टॉप की जगह जींस के साथ वियर करें वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट, देखें डिजाइंस

इस बार लूज टी-शर्ट को इस तरह से वियर करें। शायद ऐसे पहनने से आपका लुक अच्छा लगे। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।