V Neck T-shirt Designs: टॉप की जगह जींस के साथ वियर करें वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट, देखें डिजाइंस

अगर आप गोल गले की टी-शर्ट या टॉप पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस बार ट्राई करें वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। 

v neck t shirt designs ideas

जींस के साथ अक्सर हमें क्रॉप टॉप या शर्ट पहनना ज्यादा पसंद होता है। वहीं कई सारी लड़कियां जींस के साथ पहनने के लिए कुर्ती भी खरीदती हैं। लेकिन हर बार उसी फैशन को फॉलो करके हम बोर हो जाते हैं। इसलिए हमेशा उसमें कुछ अलग चेंज करने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो जींस के साथ वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट को स्टाइल करें। इस तरह की टी-शर्ट डिजाइन पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसके बाद आपको कोई भी नया टॉप लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्लेन वी नेकलाइन टी-शर्ट (V Neckline Plain T-Shirt)

V Neckline Plain T Shirt

आप जींस के साथ सिंपल लुक के लिए प्लेन वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट को खरीद सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, लुक को सिंपल रखती हैं। इस तरह की टी-शर्ट मार्केट में आसानी से मिल भी जाती है। जिसे आप अपनी जींस के कलर के हिसाब से खरीदकर वियर कर सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट आप लूज भी खरीदकर जींस के साथ पहन सकती हैं। मार्केट में यह टी-शर्ट आपको 100 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

कॉलर वी नेकलाइन टी शर्ट

Collar v neckline t shirt

अगर आपको टी-शर्ट में लुक सबसे अलग चाहिए, तो इसके लिए आप वी नेकलाइन वाली कॉलर टी-शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट में कलर कंट्रास्ट के हिसाब से कॉलर दिया गया है। इससे यह क्लासी और सुंदर लग रही है। ऐसी टी-शर्ट भी जींस के साथ अच्छी लगती है। साथ ही, अलग-अलग कलर कंट्रास्ट के साथ मार्केट में आसानी से मिल जाती है। इस तरह की टी-शर्ट बाजार से लेने पर आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Women T-Shirts Designs: इन बॉटम वियर के साथ ओवरसाइज्ड टी-शर्ट करें स्टाइल

स्ट्राइप डिजाइन वाली वी नेकलाइन टी-शर्ट

Stripe design v neckline t shirt

अगर आपको किसी पार्टी में टी-शर्ट वियर करनी है, तो इसके लिए स्ट्राइप डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली टी-शर्ट भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपका लुक पार्टी वाला लगेगा। इसे आप जींस में टक करके वियर करें। साथ में फैशन ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरह की टी-शर्ट के बाद आप सुंदर दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें: T-Shirt Designs: ऑफिस में कम्फर्टेबल रहने के लिए वियर करें लूज टी शर्ट, देखें डिजाइंस

इस बार गोल गले वाली टी-शर्ट नहीं बल्कि वी नेकलाइन वाली टी-शर्ट को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP