साड़ी हो या लहंगा दोनों के साथ सही ब्लाउज पहनना काफी जरूरी होता है। हमें वहीं ब्लाउज पहनना चाहिए जो हमारी बॉडी के लिए सही हो और पहनने के बाद परफेक्ट लुक दे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, हम रेडीमेड ब्लाउज खरीदते हैं, ताकि हमें नया ब्लाउज सिलवाने की जरूरत ना पड़े।
रेडीमेड ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है और लड़कियां इसे खरीदकर पहनना भी पसंद करती हैं। लेकिन आपको ये बात जानने की जरूरत है इसको खरीदते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना होगा। क्योंकि उसको ध्यान में रखकर ही आप अच्छा रेडीमेड ब्लाउज खरीद पाएंगी।
कपड़े के फैब्रिक का रखें ध्यान
जब भी आप कपड़ा खरीदने जाती हैं तो सबसे पहले उसका फैब्रिक (कॉटन फ्रैब्रिक पहने) चेक करती हैं कि, सीजन के हिसाब से वो पहना जा सकती है या नहीं। ऐसे ही आपको ब्लाउज खरीदते समय करना है। क्योंकि कई बार होता है कि, इन ब्लाउज का फैब्रिक हार्ड होता है जो बॉडी के लिए अच्छा नहीं होता।
खासकर गर्मी के मौसम में ज्यादा हार्ड फ्रेब्रिक आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब भी आप रेडीमेड ब्लाउज खरीदें तो उसके फ्रेब्रिक का खास ध्यान रखें ताकि आप जब अपने इवेंट के लिए रेडी हो तो आपको कोई परेशानी ना आए।
इसे भी पढ़ें: पतली महिलाओं के लिए ये ब्लाउज डिजाइन्स हो सकते हैं सबसे बेस्ट
फिटिंग का रखें खास ध्यान
हर एक महिला अपने कपड़ों को अपने साइज के हिसाब से खरीदती है। लेकिन ब्लाउज के साइज के साथ ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि कभी ये ज्यादा ढीले होते हैं तो कभी ये साइज में छोटे होते हैं। ऐसे में आप इन्हें पहनकर जरूर ट्राई करें साथ ही ये भी चेक करें की आप इसमें अच्छी लग रही हैं या नहीं। वरना ये आपके पूरे आउटफिट का लुक खराब कर सकता है।
ज्यादा वर्क वाला ब्लाउज ना खरीदें
अगर आपको हैवी वर्क ब्लाउज पहनना पसंद है तो इसे कभी भी रेडीमेड ना खरीदें। क्योंकि ये शायद आपको अच्छे ना लगे। कोशिश करें की सिंपल-प्लेन ब्लाउज खरीदें। इसके ऑप्शन आपको ऑलनाइन और मार्केट में मिल जाएंगे। जिन्हें पहनना भी आसान होगा। साथ ही ये आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा।
अगर आप इस तरह के ब्लाउज सर्च कर रही हैं तो मार्केट इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहां जाकर आप इसे ट्राई भी कर सकती हैं साथ ही अपने बजट के अंदर खरीद सकती हैं। बस यहां बताए गए टिप्स का आपको खास ध्यान रखना होगा। तभी आपका लुक परफेक्ट बन पाएगा।
इसे भी पढ़ें: इन रफल्स ब्लाउज को बनाएं अपने लुक का हिस्सा, दिखेंगी बेहद स्टनिंग
आपको ये टिप्स कैसे लगे इससे जुड़ी राय हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।
अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों