ग्लैमरस लुक के लिए बेस्ट चॉइस है ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले थ्रेड वर्क पेंट स्टाइल सूट

सूट आपको कई सारे आप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं. लेकिन, अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं।
thread work pant style suit

ऑफिस लुक से लेकर पार्टी वियर लुक सूट स्टाइल करने के लिए बेस्ट आप्शन है। सूट आपको कई सारे कलर, डिजाइंस और पैटर्न में मिल जाएंगे लेकिन, अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप थ्रेड वर्क पेंट स्टाइल सूट का चुनाव कर सकती हैं। ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले थ्रेड वर्क पेंट स्टाइल सूट ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसमें आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

सेक्विन वर्क थ्रेड वर्क सूट

thread work pant style suit designs

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सूट का चुनाव कर सकती है। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत सेक्विन वर्क किया हुआ है साथ ही, ये सूट का सलवार पेंट स्टाइल में है। इस तरह का सूट ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 1500 से 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप सिल्वर झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही, फुटवियर में जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Printed Jumpsuit Design: फैशनेबल लुक के लिए स्टाइल करें ये ट्रेंडी प्रिंटेड जंपसूट, देखें डिजाइंस

फ्लोरल थ्रेड वर्क सूट

thread work pant style suit designs (2)

अगर आप डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप थ्रेड वर्क में इस तरह का फ्लोरल डिजाइन सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे वियर करने के बाद आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस सूट को आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ 1000 से 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ पर्ल वर्क वाले झुमके और फुटवियर में आप फ्लैट्स स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रायडरी थ्रेड वर्क सूट

thread work pant style suit designs (3)

किसी पार्टी या शादी के फंक्शन में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रायडरी थ्रेड वर्क सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह एम्ब्रायडरी थ्रेड वर्क सूट ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को आप 1500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर और फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

thread work pant style suit designs (4)

ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह का सिल्क सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इस सूट की आप सस्ते दाम में खरीदकर किसी फंक्शन या पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-शरारा सूट हो गया है टाइट, तो दोबारा परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-amazon, flipkart, myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP