Cotton saree : Teacher's Day पर नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो स्टाइल करें ये कॉटन साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

 अगर आप Teacher's Day पर किसी इवेंट में हिस्सा ले रही हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली कॉटन साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी 

teachers day  saree designs

साड़ी कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि ये एवरग्रीन फैशन है। वहीं अगर आप टीचर्स डे के किसी इवेंट में हिस्सा ले रही हैं और सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इन कॉटन की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली कॉटन साड़ी दिखा रहे हैं जिन्हें आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

floral designs saree

इस तरह की कॉटन साड़ी आप टीचर्स डे के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी कॉटन फैब्रिक में है साथ ही ये फ्लोअर्ल पैटर्न में है। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को आप हाफ या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ज्वेलरी में आप इस साड़ी चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Punjabi Suits Designs: हैवी सूट के ये डिजाइंस आपको देंगे 'सोनी कुड़ी' लुक

सिल्क कॉटन साड़ी

silk cotton sarree

यह व्हाइट कलर की सिल्क कॉटन साड़ी भी आप टीचर्स डे के मौके मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी सिल्क कॉटन फैब्रिक में है साथ ही साड़ी फ्लोरल पैटर्न में है और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलाग नजर आएंगी। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या बाजार से 1500 से 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सारे के साथ इस आउटफिट के हिसाब से मैचिंग ज्वेलरी साथ ही झुमके स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप इस साड़ी के साथ हील्स या मोजरी पहन सकती हैं।

प्लेन कॉटन साड़ी

cotton plan saree

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी सिंपल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस तरह की सारे में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस साड़ी को आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 2000 से 3000 हज़ार तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इस सूट के साथ आप कुंदन या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में अप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

इसे भी पढ़ें-Organza suits: पार्टी में परफेक्ट लुक देने का काम करेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले ऑर्गेंजा सूट

image credit-myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP