सीजन कोई भी हो लेकिन साड़ी को लेकर महिलाओं में जो क्रेज रहता है, वह कभी भी कम नहीं होता है। मगर मौसम के साथ साड़ी के लुक्स, पैटनर्स और डिजाइंस जरूर बदल जाते हैं। इस वक्त मानसून सीजन चल रहा है और अगर आप भी खास इस सीजन के लिए साड़ी के स्टाइलिश अंदाज तलाश रही हैं तो आपको एक नजर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साड़ी कलेक्शन पर जरूर डालनी चाहिए। कैटरीना कैफ की वॉर्डरोब में एक से बढ़ कर एक डिजाइनर्स की डिजाइन की हुई खूबसूरत साड़ियां मौजूद हैं।
खासतौर पर अगर आपकी उम्र 35 से 40 के बीच में है तो आप कैटरीना के साड़ी स्टाइल को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। कैटरीना की उम्र 37 वर्ष है और साड़ी में वह बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। 16 जुलाई को कैटरीना का बर्थ डे है। इस अवसर पर चलिए हम आपको कैटरीना के 4 स्टाइलिश मानसून साड़ी लुक्स की झलक दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना कैफ के यह स्टाइलिश लुक्स आपको भी आएंगे पसंद
नेट मिरर वर्क साड़ी
इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने नेट फैब्रिक की डिजाइनर साड़ी पहनी है। आइवरी कलर की यह साड़ी फैशन डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई है। इस साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है, जो साड़ी को पार्टी लुक दे रहा है। कैटरीना ने इस साड़ी के साथ मैचिंग का कैप स्लीव्स स्टाइल ब्लाउज पहना है। अगर आपको मानसून सीजन में पड़ रही किसी शादी में हिस्सा लेना है तो आप कैटरीना कैफ की तरह नेट फैब्रिक और मिरर वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को कैरी करना भी आसान होता है और यह आपको अच्छा पार्टी लुक भी देती है।
इसे जरूर पढ़ें: 36 की उम्र में कैटरीना कैफ जैसी यूथफुल त्वचा चाहिए तो अपनाएं उनके ये टिप्स
ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी
मानसून सीजन में लाइटवेटेड साड़ी पहनने से आपको अच्छा लुक और कम्फर्ट दोनों ही मिलता है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ द्वारा पहनी गई फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइनर साड़ी भी काफी लाइटवेटेड है। ऑरेंज कलर की इस जॉर्जेट साड़ी (वॉर्डरोब में ये 7 साड़ी जरूर होनी चाहिए) में हैंड पेंटेड ब्लू और पर्पल फूल बने हैं। साड़ी में लाईट मुकैश वर्क भी नजर आ रहा है, जो साड़ी को पार्टी लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी, आपको किसी भी अच्छी साड़ी शॉप में मिल सकती है। आप इसे अपनी दोस्त के रोका या मेहंदी जैसे छोटे फंक्शन में पहन सकती हैं।
रेड कॉटन साड़ी
इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई खूबसूरत रेड कॉटन साड़ी पहनी है। यह साड़ी अनीता डोंगरे के ब्लॉक प्रिंटेड साड़ी कलेक्श 'हरीशा' से कैटरीना ने पिक की है। इस साड़ी के साथ कैटरीना ने मैचिंग रेड ब्लाउज पहना है।
कैटरीना की साड़ी राजस्थान में मौजूद रणथंबोर के खूबसूरत जंगलों से इंस्पायर्ड है। पूरी साड़ी में ब्लॉक प्रिंटिंग की मदद से ट्रेडिशनल फ्लोरल मोटिफ्स को फीचर किया गया है, जो साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। अगर आपको किसी मानसून डे पार्टी में हिस्सा लेना है और आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो कैटरीना की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।
पिंक बेल्ट साड़ी
लाइट पिंक एक ऐसा कलर है, जो किसी भी मौसम में आपको स्टाइलिश अंदाज दे सकता है। मानसून सीजन के लिए भी यह रंग एक अच्छा विकल्प है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने भी फैशन डिजाइनर सब्यासाची की डिजाइन की हुई खूबसूरत पिंक फ्लोरल साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ कैटरीना ने सब्यासाची की सिग्नेचर मिलिट्री बेल्ट भी पेयरअप की है। आप भी मानसून वेडिंग के लिए साड़ी का स्टाइलिश अंदाज तलाश रही हैं तो कैटरीना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
कैटरीना कैफ के स्टनिंग साड़ी लुक्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। साथ ही आप मानसून सीजन से जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों