वेडिंग सीजन में हर लड़की कुछ खास पहनना चाहती है ताकि वह अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सके। वैसे जब भीवेडिंग फंक्शन को अटेंड करने की बात होती है तो हमेशा ही इंडियन आउटफिट्स कैरी करने का ख्याल आता है। यकीनन सूट से लेकर साड़ी व लहंगा जैसे इंडियन वियर वेडिंग फंक्शन में बेहद गार्जियस लगते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार एक ही तरह का स्टाइल कैरी करें। अगर आप चाहें तो इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर पहनकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
इन दिनों तो खुद दुल्हन भी लहंगे के अलावा अन्य ऑप्शन पर फोकस करने लगी हैं तो फिर आप क्यों पीछे रहें। ऐसे में अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप वेडिंग में खास क्या पहनें तो आपको साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के वार्डरोब पर नजर डालनी चाहिए। सामंथा एक बेहद ही स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं और यह तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है। तो चलिए आज हम आपको एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो अलग-अलग वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी किए जा सकते हैं-
सगाई फंक्शन
एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का यह आउटफिट डे वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपके दोस्त की सगाई सेरेमनी दोपहर के समय है तो ऐसे में आप सामंथा का यह को-आर्डिनेट पैंट सूट चेक कर सकती हैं। इस लुक में सामंथा ने nirmooha ब्रांड का स्काई ब्लू कलर का को-आर्डिनेट पैंट सूट पहना है। जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर सीक्वेंस टॉप टीमअप किया है। इसके साथ सामंथा ने मेकअप को सटल रखा है और हेयर्स को पोनीटेल लुक दिया है।
हल्दी व मेहंदी फंक्शन लुक
अगर आप फ्रेंड की हल्दी या मेहंदी सेरेमनी में जा रही हैं और एक एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का यह इंडियन वियर लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस लुक में सामंथा ने रेड कलर का प्लेन सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट चुनरी को टीमअप किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सामंथा ने studdedindia ब्रांड के चोकर और बन हेयरस्टाइल का सहारा लिया है। उनका यह लुक यकीनन काफी ग्रेसफुल है।
इसे भी पढ़ें:Latest Anarkali Suits 2020: दोस्त की शादी में पहनना है अनारकली सूट तो देखें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन
डीजे नाइट लुक
डीजे नाइट पर भी अगर आप इंडियन आउटफिट की जगह कुछ अलग व हटकर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का यह आउटफिट देखें। इसमें सामंथा ने arokaofficial ब्रांड का ब्रिक रेड कलर का पैंट सूट पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक कलर के हाई नेक टॉप के साथ टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में सामंथा ने risnjewels ब्रांड के हार्ट शेप स्मॉल ईयररिंग्स कैरी किए है। सटल मेकअप और ओपन हेयर में सामंथा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें:करिश्मा कपूर के साड़ी लुक से लें वेडिंग के लिए स्टाइलिंग टिप्स
वेडिंग फंक्शन लुक
सामंथा अक्किनेनी का यह लुक वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में सामंथा अक्किनेनी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें थ्रेड वर्क है। इसके साथ सामंथा ने लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है। वहीं मेकअप को भी सामंथा ने थोड़ा बोल्ड ही रखा है। रेड कलर की लिपस्टिक उनके लुक को बेहद खास बना रही है। वहीं एसेसरीज में सामंथा ने बीडेड मल्टीलेयर स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया है। साथ में उन्होंने स्टड को भी टीमअप किया है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों