न्यू ईयर बस आने ही वाला है और हम सभी इसकी तैयारियों में लग गई हैं। आमतौर पर जब भी न्यू ईयर पार्टी की बात होती है तो अक्सर हम सभी वेस्टर्न वियर पहनने को प्राथमिकता देती हैं। हो सकता है कि इस बार भी आप कुछ ऐसा ही सोच रही हों। लेकिन वास्तव में इस बार आपको थोड़ा हटकर सोचना चाहिए। दरअसल, इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सोशल गैदरिंग या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना संभव नहीं है।
ऐसे में आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हैं। तो क्यों ना आप इस बार वेस्टर्न वियर की जगह इंडियन वियर साड़ी पहनें और हर किसी का दिल जीत लें। नया साल जीवन में बदलाव लेकर आता है तो क्यों ना आप इस मौके पर अपने लुक्स में भी थोड़ा बदलाव करें। हालांकि अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप नए साल के सेलिब्रेशन में किस तरह से साड़ी कैरी करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप न्यू ईयर पर पहन सकती हैं और अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं-
जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बेहद कम समय में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। अगर आप उन्हें पसंद करती हैं तो आपको उनका यह साड़ी लुक भी काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में जाह्नवी ने ब्राइट येलो कलर की साड़ी को कैरी किया है। जिसके बार्डर पर गोल्डन वर्क है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ जाह्नवी ने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए है। वहीं सटल मेकअप और वेव्स हेयर लुक में जाह्नवी बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। न्यू ईयर नाइट पार्टी के लिए यह साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें- करिश्मा कपूर के साड़ी लुक से लें वेडिंग के लिए स्टाइलिंग टिप्स
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का यह साड़ी स्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक में कियारा ने प्लेन व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट स्टाइल साड़ी को कैरी किया है। इसके साथ कियारा ने मल्टीकलर बीडेड स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया है। लूज पल्लू व बेल्ट लुक में कियारा का लुक देखते ही बनता है। इस लुक के साथ कियारा ने लॉन्ग ईयररिंग्स टीमअप किए है। अगर आप फैमिली व फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं या फिर न्यू ईयर पर बाहर जाकर फैमिली डिनर करने का प्लॉन है तो आप कियारा का यह स्टाइल कॉपी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Christmas 2020: क्रिसमस पार्टी में दिखना है गॉर्जियस तो इन सेलेब्स के ऑउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
हिना खान
छोटे परदे से बड़े परदे का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं और इसलिए वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर में उनका लुक काफी इंस्पिरेशनल होता है। हिना का यह साड़ी स्टाइल न्यू ईयर पर कैरी किया जा सकता है। इस लुक में हिना ने pallavijaipur ब्रांड की ग्रीन कलर साड़ी को कैरी किया है। जिसके साथ हिना ने हाई नेक ब्लाउज विद बैलून स्टाइल स्लीव्स को टीमअप किया है, जिसके कारण हिना बेहद ही गार्जियस लग रही हैं। इसके साथ हिना ने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स को टीमअप किया है। मैट लिपस्टिक और ओपन हेयर्स में हिना बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों