बंगाली अवतार में सजी सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों के साथ किया 'धुनुची नाच'

ट्रेडिशनल धुनुची नाच दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में बंगाली महिलाएं करती हैं। इस साल सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ धुनुची नाच किया। देखिये ये वीडियो

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-18, 12:40 IST
sushmita sen daughter durga pooja dance main

नवरात्र के खास मौके पर देशभर में दुर्गा पंडाल सजाए जाते हैं। बंगाली लोग खासतौर पर ढाक देकर मां दुर्गा की आराधना करते हैं जिसमें ट्रेडिशनल धुनुची नाच किया जाता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी हर साल दुर्गा पूजा के पंडाल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस साल सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों अलिशा और रिने के साथ दुर्गा पूजा करने पंडाल में पहुंची।

sushmita sen dhunuchi naach

सुष्मिता सेन ने इस खास मौके पर रेड कलर के ब्लाउज़ के साथ गोल्डन मिरर वर्क बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। सुष्मिता सेन जब अपनी बेटी को धुनुची नाच सीखा रही थी तो उन्होंने साड़ी के पल्ले को अपनी कमर पर कस लिया था जिससे उन्हें डांस करने में परेशानी नहीं हुई।

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onOct 16, 2018 at 7:42pm PDT

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी का नाम अलिशा है जो दुर्गा पंडाल में नेवी ब्लू कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर का गोल्डन वर्क प्लाज़ो पहनकर आयी थी। सबसे पहले एलिजा ने ही अपनी मम्मी के साथ धुनुची नाच पर कदम से कदम मिलाए। सुष्मिता ने एलिजा को धुनुची नाच के कुछ स्टेप्स सीखाए फिर दोनों ने एक साथ हाथ में ढाक पकड़े डांस किया।

sushmita sen daughters dhunuchi naach

सुष्मिता सेन की छोटी बेटी रिने मैंगो कलर का अनारकली सूट पहनकर अपनी मम्मी के साथ दुर्गा पंडाल में आयी थी। रिने के सूट बहुत ही स्टाइलिश था। कोल्ड शोल्डर स्लीव्स वाले इस सूट में रिने का ट्रेडिशनल अवतार सुष्मिता के सभी फैंस को बेहद पसंद आया। रिने अभी छोटी हैं वो अपनी मम्मी सुष्मिता और दीदी अलिशा को धुनुची नाच करते देख रही थी लेकिन उन्हें अभी ये डांस करना नहीं आता। सुष्मिता सेन की पूरी कोशिश कहती है कि उनकी दोनों बेटियां उनके बंगाली कल्चर के बारे में सब जानें और समझें यही वजह है कि हर साल दुर्गा पूजा के खास मौके पर वो अपनी दोनों बेटियों के साथ दुर्गा पंडाल में आती हैं और मां का आशीर्वाद भी लेती हैं।

sushmita sen daughters durga pooja pandal

मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया था जिनकी परवरिश में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इतना ही नहीं सुष्मिता सेन ने मां बनने के बाद फिल्मों में काम करने से ज्यादा अपनी बेटियों के साथ रहने के बारे में हमेशा ही सोचा है।

सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में काफी समय से ना दिख रही हों लेकिन वो हर साल फैशन वीक के रैम्प पर जरुर नज़र आती हैं। इतना ही नहीं सुष्मिता सेन के साथ उनकी दोनों बेटियां भी रैम्प वॉक करती हैं। अलिषा और रिने कि स्टडी पर अभी सुष्मिता सेन का खास ध्यान है लेकिन फिर भी सुष्मिता उन्हें हर वो जरुरी बात सीखा रही हैं जो उन्हे एक अच्छा और समझदार इंसान बनाए। सुष्मिता को और अपनी बेटीयों से अपने प्रोफेशन के बारे मेें बात करने में भी काफी मज़ा आता है। उनकी बड़ी बेटी अब अच्छे से अपनी मम्मी को समझने लगी हैं और उन्हें स्पोर्ट करती हैं। सुष्मिता का मानना है कि जब उनकी दोनों बेटियां अपनी स्टडी कम्पलीट कर लेंगी उसके बाद वो जो भी करियर चुनना चाहेंगी वो उन्हें स्पोर्ट करेंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP