किसी भी फंक्शन या शादी में जाने के लिए हम अक्सर अपने लिए नए-नए कपड़े और उन कपड़ों की स्टाइलिंग करने के लिए कोई न कोई एक्सेसरीज ढूंढते रहते हैं। वहीं आजकल एक्ट्रेस सनी लियोन आए दिन अपने स्टाइलिश एथनिक लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। फैंस भी इनके इन लुक्स को काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं अगर आप भी देसी लुक में रॉक करना चाहती हैं तो सनी लियोन के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। तो चलिए देखते हैं इनके ये स्टाइलिश एथनिक लुक्स और साथ ही जानेंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
साड़ी में सनी लियोन
साड़ी का चलन तो एवरग्रीन है। वहीं इस थाई-हाई स्लिट कट वाली रेडी मेड साड़ी को डिजाइनर चारु और वसुंधरा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती ब्लैक कलर साड़ी मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप आर्टिफिशियल डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो आप मैचिंग रिंग भी पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :हल्के नीले रंग के ये आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद
सलवार-सूट में सनी लियोन
गर्मियों के लिए इस तरह का कलर बेस्ट रहता है। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर भक्ति ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 1000 रुपये से 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप कानों में पर्ल डिजाइन इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप नेचुरल हेयर को ही स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :रकुल प्रीत सिंह के साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट
लहंगे में सनी लियोन
रेड कलर देखने में काफी बोल्ड नजर आता है। वहीं इस खूबसूरत रफल डिजाइन नेकलाइन के लहंगा और ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड 121 COUTURE ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता हैवी वर्क वाला लहंगा आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप स्लीव्स पर भी इस तरह के रफल डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक हेयर स्टाइल को चुनें और लिप्स के लिए बोल्ड रेड लिप्स चुन सकती हैं।
अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के स्टाइलिश एथनिक लुक्स और इन लुक्स को रीक्रिएट करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों