Summer Trip Outfit: 500 रुपए से कम में खरीदे ये शॉर्ट ड्रेसेस, समर ट्रिप को बना देगी यादगार

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में हस्बैंड के साथ कहीं बाहर घूमने जा रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रेस बताएंगे, जो आपके बजट में रहेगी और आपको स्टाइलिश लुक देगी।
image

गर्मी की छुट्टियां कुछ ही दिनों में आने वाली है। ऐसे में अधिकतर फैमिली अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनती है। अगर आप भी अपने हस्बैंड और बच्चों के साथ समर वेकेशन एंजॉय करने के लिए किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान कर रही हैं, तो घूमने जाने से पहले एक नजर इस खबर पर जरूर डालें। आज हम आपको कुछ ऐसी समर वियर ड्रेस बताएंगे, जो आप केवल 500 रुपए के अंदर ही खरीद सकती हैं। यही नहीं इन्हें पहनकर आप अपनी ट्रिप को भी यादगार बना सकती हैं।

पिंक स्क्वायर नेक मैक्सी ड्रेस

1 - 2025-03-27T173252.232

गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने से पहले हर महिला ऐसे आउटफिट की तलाश में रहती है, जिसमें वह स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस कर सके। अगर आप भी ऐसी ड्रेस की तलाश में हैं, तो यह पिंक कलर स्क्वायर नेक मैक्सी ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इसे पहनकर स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्ट भी महसूस कर सकती हैं। आपको यह ड्रेस ऑनलाइन केवल 499 रुपए में मिल जाएगी।

वी नेक कफ साटन रैप ड्रेस

4 (56)

अगर आप 500 रुपए के अंदर खूबसूरत समर वियर ड्रेस खरीदना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस वी नेक कफ साटन रैप ड्रेस को अपने सूटकेस में पैक करने के लिए रख सकती है। यह ड्रेस आपको ऑनलाइन केवल 499 रुपए में मिल जाएगी। इस ड्रेस में आप न सिर्फ कंफर्टेबल महसूस करेंगे, बल्कि यह आपको एलिगेंट टच देने में भी काफी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें:पार्टनर के साथ है ब्रंच डेट पर जाने का प्लान, तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली मिडी ड्रेस,इस तरह करें स्टाइल

फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स

3 (64)

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और अपनी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आप यह बेहद कम कीमत वाला खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स वाला आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस आपके बजट के अंदर है और आपकी ट्रिप के लिए परफेक्ट भी है। आप इस ड्रेस को ऑनलाइन केवल 492 रुपए में खरीद सकती हैं। इसमें आप बिना किसी परेशानी के अपनी ट्रिप इंजॉय कर सकती हैं।

ग्रीन और व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस

2 - 2025-03-27T173250.774

यही नहीं समर ट्रिप के लिए आप ग्रीन और व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। यह वाकई आपके लुक को मॉडर्न और एलिगेंट टच देने में मदद करेगी। आप इसे पहनकर न सिर्फ स्टाइलिश दिख सकती हैं, बल्कि गर्मी के मौसम के हिसाब से यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह ड्रेस आपके बजट में है आप इसे ऑनलाइन 499 रुपए में खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:हॉलिडे ट्रिप पर कूल और क्लासी लुक के लिए बेस्ट हैं ये मिडी ड्रेसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- myntra/Kotty/Tokyo Talkies/meesho/A S febrics/Your Series

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP