समर स्ट्राइप्स स्टाइल में आप दिखेंगी सुपर कूल

इस बार बॉलीवुड फैशन रडार में स्ट्राइप्स हर एक्ट्रेस की पहली पसंद बन चुका है। बेस्ट बात यह है कि स्ट्राइप्स में स्टाइलिश टॉप्स से लेकर सैशी साडि़यां तक सब कुछ शामिल हैं। इस एवरग्रीन फैशन में इस वक्त क्या ट्रेंड कर रहा है, चलिए हम आपको बताते हैं। 

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

फैशन इंडस्ट्री में हर दिन कुछ नया होता है और कई बार पुराने ही फैशन को नए कलेवर में ढाल कर उसका कमबैक करा दिया जाता है। समर स्ट्राइप्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यह फैशन कई दशको पुराना है और हर बार इस में नए वेरियेशन आते रहते हैं। मगर इस बार बॉलीवुड फैशन रडार में स्ट्राइप्स हर एक्ट्रेस की पहली पसंद बन चुका है। बेस्ट बात यह है कि स्ट्राइप्स में स्टाइलिश टॉप्स से लेकर सैशी साडि़यां तक सब कुछ शामिल हैं। इस एवरग्रीन फैशन में इस वक्त क्या ट्रेंड कर रहा है, चलिए हम आपको बताते हैं।

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

Sonam Kapoor in Emilia Wickstead

ब्रिटिश फैशन डिजाइनर Emilia Wickstead का डिजाइन किए हुए रेड स्ट्राइप्ड बेल्टेड शर्ट ड्रेस में सोनम कपूर का यह लुक आपको स्पीचलेस कर देगा। अगर आप इस समर सीजन कुछ एक्सपेरीमेंटल आउटफिट ट्राय करना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है।

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

Alia Bhatt in Studio Verandah

फिल्म राजी में एक परफेक्ट कशमीरी लड़की किरदार निभाने वाली आलिया कितनी फैशनेबल हैं यह सभी को पता है। बेस्ट बात तो यह है कि आलिया नए स्टाइल और ट्रेंड को ट्राय करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे के इस कुर्ते में भी वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अगर आप डे पार्टी के लिए कुछ खास तलाश रही हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है।

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

Tamannaah in Posh Pride

बी-टाउन दीवाज में एक नाम तमन्ना भाटिया का भी आता है। तमन्ना खूबसूरत हैं इसमें कोई शक नहीं मगर खूबसूर होने के साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है और यह उनके लुक को भी इनहैंस करता है। फिलहाल जो स्ट्राइप्ड सूट तमन्न ने पिक्चर में पहन रखा है वो आप भी ट्राय कर सकती हैं खासतौर पर अगर आपको जल्द ही कोई ऑफिस मीटिंग ज्वॉइन करनी है तो यह सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा।

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

Parineeti Chopra in Zara

अपनी सिस्टर प्रियंका चोपड़ा की तरह पणिनीति चोपड़ा भी बॉलीवुड फैशनीस्टा हैं। मुंबई के एक ईवेंट में हालहि में पणिनीति ने पेटेंड लेदर की बटन स्कर्ट और जारा ब्रांड की स्ट्राइप शर्ट पहन रखी है। अगर आप भी डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप से बोर हो चुकी हों तो पणिनीति का यह लुक आपको एक नया स्टाइल देगा।

 summer pattern stripes bollywood fashion trend sonar alia katrina        ()

Katrina Kaif in a Topshop top

कैटरीना कैफ जैसा बबली लुक पाना है तो आप भी टॉपशॉप ब्रांड का टॉप और डेनिम स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं। यह लुक समर सीजन के लिए बेस्ट है। इस में आप कूल दिखने के साथ कूल-कूल महसूस भी कर सकेंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP