herzindagi
suit designs that make you look slim inhindi

दिखना चाहती हैं पतली तो इन सूट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय बॉडी टाइप और शेप का खास ख्याल रखना होगा और इसके लिए आप सेलेब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-04, 09:00 IST

सूट पहनना तो लगभग हम सभी पसंद करते हैं। वहीं इसके कई डिजाइन भी आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर में आपको आसानी से मिल जाएंगे। वहीं बदलते दौर में कई बार हम लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से कपड़े तो खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में वो हम पर खूबसूरत दिखने की जगह अजीब नजर आने लगते हैं। 

खासकर हम चाहते हैं कि हर कपड़े में हमारी बॉडी शेप खूबसूरत नजर आए और हम पतले दिखाई दें और इसके लिए हम न जाने कितनी ही दुकानों के चक्कर लगाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे सूट के डिजाइंस जिसे पहनकर आप दिखेंगी बेहद पतली और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे इन सूट के डिजाइंस को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और आकर्षक।

फ्लोरल सूट 

floral suit to look slim

फ्लोरल डिजाइन का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। वहीं आपको इस तरह का मिलता-जुलता पैटर्न मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप फुल स्लीव्स बनवाएं। ऐसा करने पर आप लंबी और पतली नजर आएंगी और आपकी बाजू भी लंबी नजर आएंगी।

 इसे भी पढ़ें : हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

अनारकली सूट

anarkali suit to look slim

सोबर और सिंपल डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद कटु हैं तो इस तरीके का थ्रेड वर्क आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस खूबसूरत अनारकली डिजाइन के सूट को डिजाइनर JADE by Monica and Karishma द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट की लेंथ को आप फ्लोर से थोड़ा ऊपर रखें । साथ ही ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें :  बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सलवार सूट लुक हैं बेमिसाल, आप भी करें ट्राई

क्लासी ब्लैक 

classy black to look slim

ब्लैक कलर में हमारी बॉडी शेप में और काफी पतली नजर आती है। वहीं इस तरह का सूट आप प्लेन फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। बता दें कि इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप गले में लंबी चैन वाला सिल्वर नेकपीस कैरी कर सकती हैं। इसकी लेंथ को आप फ्लोर टच तक बनवाएं और अनारकली में आप ज्यादा से ज्यादा कलियां दें।

 

 

अगर आपको सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।