Saree Designs For 40s: साड़ी के इन डिजाइंस को करेंगी स्टाइल तो 40 की उम्र में दिखेंगी जवां और मॉडर्न

साड़ी को पहनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। 

saree designs you can wear in s hindi

साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। हालांकि इसे स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन एक उम्र के बाद हम अपने स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से ही लुक को चुनते हैं। खासकर 40 की उम्र के बाद किस तरीके के कपड़े हम पर सूट करेंगे और कैसे इन्हें स्टाइल करना चाहिए?

इस बात को लेकर हम काफी बार कंफ्यूज हो जाते हैं। वहीं त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं 40 साल की उम्र में पहनने के लिए साड़ी के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स।

टैसल डिजाइन साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

टैसल वाली साड़ी आजकल काफी पसंद की जा रही है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की चंदेरी और ऑर्गेंजा साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

टिश्यू साड़ी डिजाइन

tissue saree designs

एक बार फिर टिश्यू साड़ी का चलन मार्केट में नजर आने लगा है। इस तरह की खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये से लेकर 4,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप ब्लाउज के लिए शिमर वाला फैब्रिक ही खरीदें।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें और लाल गुलाब सजाकर बालों को आकर्षक लुक दें।इसे भी पढ़ें : कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

आजकल ऑम्ब्रे इफेक्ट डिजाइन काफी चलन में है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

अगर आपको साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP