गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं और इन छुट्टियों में घूमने का प्लान ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता है। अधिकतर फैमिली मेंबर्स इन छुट्टियों में कही बाहर घूमने जाने का प्लान जरूर बनाते हैं। ऐसे में अगर आपकी फैमिली भी कहीं बाहर घूमने जा रही हैं और आप भी उनके साथ ट्रिप को एक्सप्लोर करने का मन बना रही हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको ऐसे लेटेस्ट ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ट्राउजर, टी-शर्ट डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप ट्रैवलिंग के दौरान पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ साथ कम्फर्टेबल भी रहेंगे।
ट्राउजर के साथ ओम्ब्रे प्रिंटेड टी-शर्ट
अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ गर्मी की छुट्टी बिताने किसी खूबसूरत जगह पर जा रही हैं, तो आप ये ट्रेंडिंग ट्राउजर के साथ ओम्ब्रे प्रिंटेड टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं। ये आपके उपर खूब जचेगा। यही नहीं आप इसे पहनकर ट्रैवलिंग के दौरान आरामदायक महसूस कर सकती हैं। इसका प्रिंट बेहद खूबसूरत है, ऐसे में आप बिना झिझक के इस आउटफिट को पहनकर ट्रिप पर जा सकती हैं। आप इस ट्राउजर सेट को ऑनलाइन 679 रुपए में खरीद सकती हैं।
ब्लॉक्ड टी-शर्ट और ट्राउजर को-ऑर्ड्स सेट
ट्रैवलिंग के दौरान आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं और सभी को खुश करना चाहती हैं, तो आप ये कलर ब्लॉक्ड टी-शर्ट और ट्राउजर को-ऑर्ड्स सेट कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप न सिर्फ स्टाइलिश लुक क्रिएट करेंगी बल्कि आप इसमें बेहद आरामदायक महसूस भी करेंगी। आप अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए इस ट्राउजर को-ऑर्ड्स सेट के साथ स्नीकर्स भी शामिल कर सकती हैं। यह आपके लुक को पूरा करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:सर्दियों में भी स्टाइल में नहीं आएगी कोई कमी जब पहनेंगी ये पुलोवर, ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह करेंगे सूट!
स्लिट स्लीव्स प्योर कॉटन शर्ट ड्रेस
आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और ट्रिप पर स्टाइलिश बनने के लिए ये ट्राउजर के साथ नीली स्लिट स्लीव्स प्योर कॉटन शर्ट पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यही नहीं हर कोई आपको इस ड्रेस में देखकर आपकी करने पर मजबूर हो जाएगा। आप इस आउटफिट के साथ शूज शामिल कर खूबसूरत हेयर स्टाइल बना कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।
मिकी माउस टी शर्ट ड्रेस
ट्रैवलिंग के समय अगर आप भी अपने लुक को बेहतरीन और कम्फर्टेबल बनाना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ये खूबसूरत डिज्नी महिला मिकी माउस टी शर्ट शॉर्ट को ऑर्ड्स सेट ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आपको बेहद आरामदायक महसूस होगा और आप अपनी ट्रिप को बड़े आराम से कर पाएंगी। आप इस ड्रेस को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। यह ऑनलाइन आपको 1449 रुपए में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:अगर सेलेब्स की तरह दिखना चाहते हैं तो को-ऑर्ड्स करें ट्राई, जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- myntra/Mast & Harbour/Tokyo Talkies/DTR FASHION/Bannos Swagger
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों