एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए स्टाइल करें ये इयररिंग्स, देखें ये डिजाइंस

आउटफिट्स आप कोई भी वियर करें लेकिन लुक तभी सुंदर लगता है जब आप इसके साथ कोई एक्सेसरीज वियर करती हैं।

style these earrings to make ethnic look

पार्टी या फिर किसी फंक्शन के लिए तैयार होना हम सभी को काफी पसंद होता है। इसलिए हम अलग-अलग डिजाइंस के कपड़े और एक्सेसरीज को खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप एथनिक आउटफिट वियर कर रही हैं तो इसके साथ लुक में कुछ नया ट्राई करना जरूरी होता है। ऐसे में आप यहां बताए गए इयररिंग डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं और वियर कर सकती हैं।

कुंदन वर्क इयररिंग्स

Kundan work earrings

आप चाहे तो ज्योमेट्रीक डिजाइन के कुंदन वर्क इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स सूट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क, पर्ल और भी कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। छोटे फेस के लिए आप बड़े इयररिंग्स ले सकती हैं। वहीं अगर आपका फेस कट गोल है तो थोड़े छोटे स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरीके के इयररिंग्स मिल जाएंगे। जिन्हें आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

डेंगलर इयररिंग्स

Dangler Earrings

डेंगलर इयररिंग्स को भी आप एथनिक आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं। साड़ी के साथ ये काफी (ज्वेलरी डिजाइंस) सुंदर लगेंगे। इसमें आप छोटे डेंगलर इयररिंग्स और बड़े दोनों तरह के डिजाइंस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नीचे की तरफ पर्ल और ऊपर की तरफ मीनाकारी वर्क भी मिल सकता है। इस तरह के इयररिंग्स में मार्केट में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जिन्हें आप 200 से 250 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

स्टड इयररिंग्स

Stud earrings designs

सिंपल लुक के लिए आप एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टड इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पैंट (रेड आउटफिट्स डिजाइंस) सूट, कॉटन साड़ी और हैंड वर्क एथनिक आउटफिट्स के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए आपको इसे वियर करना चाहिए। मार्केट में आपको इसमें सस्ते से लेकर महंगे हर तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप 200 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको देंगे स्टेटमेंट लुक

इन इयररिंग्स डिजाइन को मार्केट से खरीदें और वियर करें इसमें आप सुंदर के साथ-साथ सबसे अलग नजर आएगी। इसलिए एथनिक आउटफिट्स के साथ जरूर ट्राई करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Aza Fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP