साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है और इसके कई डिजाइन आपको मार्केट में देखने को आसानी से मिल जाएंगे। वहीं वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और हमारे करीबी जनों से लेकर बेस्ट फ्रेंड तक शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
हालांकि साड़ी चुनने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप का खास ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन अवसर के हिसाब से भी कपड़ों को चुनना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें आप खासतौर से अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
क्लासी ब्लैक साड़ी लुक
शादी में ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके की शिमर ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरीके के लुक में आप स्मोकी आई के साथ न्यूड लिप्स मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
सीक्वेन साड़ी लुक
सेलेब्रिटी स्टाइल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके की ऑम्ब्रे शेड सीक्वेन साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगी। इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरीके की खूबसूरत साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।
HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के जैसा क्लासी साड़ी लुक पाने के लिए ये आसान हैक्स आएंगे काम
हैवी नेट साड़ी लुक
एक बार फिर नेट फैब्रिक से बनी साड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा है। इस हैवी वर्क वाली नेट साड़ी को डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को मिनिमल और बेस के लिए ड्युई लुक चुनें।
अगर आपको बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहनने के लिए साड़ी के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों