Saree Desgins: वेडिंग सीजन में लगेगा खूबसूरती का तड़का जब आप वियर करेंगी ये सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ियां

Saree Desgins: साड़ी एवरग्रीन फैशन है और शादी जैसे खास मौके पर अगर आप न्यू और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
sequin work saree designs

Saree Desgins:शादी जैसे खास मौके पर महिलाएं ब्यूटीफुल लुक के लिए बेस्ट से बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं और इस आउटफिट में साड़ी भी है। शादी के मौके पर पहनने के लिए साड़ी आपको कई सारे ऑप्शन में मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप ये सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। ये सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ी ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए शादी जैसे खास मौके पर आप वियर कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

सेक्विन वर्क जॉर्जेट साड़ी

sequin work saree designs (2)

यह सेक्विन वर्क जॉर्जेट साड़ी आप शादी में पहन सकती हैं और इसमें साड़ी में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस साड़ी के साथ स्ट्रेप या फॉर हाफ स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। यह साड़ी आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगी।

इस साड़ी के साथ मिरर वर्क या कुंदन डिजाइन वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

sequin work saree designs (5)

जॉर्जेट में आप इस तरह की साड़ी भी वियर कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:वेडिंग सीजन में रेखा की तरह दिखना है स्टाइलिश तो फॉलो करें ये टिप्स

सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी

sequin work saree designs

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह सेक्विन वर्क शिफॉन साड़ी न्यू लुक साथ ही स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस साड़ी में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन 2,000 से 4,000 रुपये में मिल सकती हैं।

sequin work saree designs (3)

इस साड़ी के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

सेक्विन वर्क नेट साड़ी

sequin work saree designs (2)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की सेक्विन वर्क नेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी नेट में है और इसमें बेहद ही फ्लोरल डिजाइन में सेक्विन वर्क किया है जो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।इस आउटफिट के साथ आप झुमके वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:रेखा के इन आइकॉनिक मूवी लुक्स को देख फैंस भी कहते हैं दिल चीज क्या है आप हमारी जान लीजिए

अगर आपको सेक्विन वर्क वालीसाड़ी के खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- myntra/Saree mall/all about you/CANIZZARO

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP