Party Style Slit Cut Dress: पार्टी में स्टाइल करें स्लिट कट ड्रेस, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

पार्टी में जाने के लिए आप ड्रेस खरीदते समय फिटिंग का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे। साथ ही, आप पतली नजर आएं।

slit cut party dress designs ideas

पार्टी में जाना हम सभी पसंद करते हैं। इसलिए जब भी पार्टी का इनवाइट आता है, तो हम अपने लिए ऐसी ड्रेस को चूज करते हैं, जिसे वियर करके हमारा लुक परफेक्ट लगे। कई लड़कियां अपने लिए लॉन्ग ड्रेस चूज करती हैं, तो कई लड़कियों को शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद होता है। लेकिन इस बार आप इन सभी ड्रेस की जगह आप स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक सबसे अलग और अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप वियर कर सकती हैं।

डबल स्लिट कट पार्टी ड्रेस

Double slit cut dress

अगर आपको स्लिट कट ड्रेस ज्यादा पसंद है, तो इस बार एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग स्लिट कट वाली ड्रेस को स्टाइल करें। इस ड्रेस में स्लिट आपको ज्यादा लंबा नहीं मिलेगा। बल्कि यह आपको घुटनों तक मिलेगा। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। इसके अलावा आपको इसमें स्लीव्स क्रिस क्रॉस डिजाइन में मिलेगी। इससे ड्रेस और भी अच्छी लगेगी। ड्रेस के साथ हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ में पहनने के लिए हाई हील्स को वियर करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

स्लिट कट फ्रिल ड्रेस डिजाइन

Slit cut frill dress designs

आप पार्टी में फ्रिल ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको फ्रंट में स्लिट कट का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ कट स्लीव्स इसमें डिजाइन मिलेगा। इसकी फ्रिल की वजह से यह फ्रंट स्लिट कट अच्छा लगेगा। आप इस तरह की ड्रेस को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप अच्छी लगेंगी। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 250 से 400 रुपये में मिल जाएगी। खरीदते समय फिटिंग का खास ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: Side Slit Dress: साइड स्लिट ड्रेस पहनना है पसंद, तो इन बातों का रखें ध्यान

सिंपल स्लिट कट ड्रेस

Simple slit cut dress

आप पार्टी के लिए सिंपल स्लिट कट ड्रेस को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें लुक भी परफेक्ट लगेगा। इसमें आपको साइड स्लिट कट का डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा पूरी ड्रेस बॉडीकॉन ड्रेस डिजाइन में मिलेगी। इस तरह की ड्रेस को आप सिंपल हाई हील्स के साथ वियर करें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस के साथ पहनने के लिए आपको अलग-अलग डिजाइन के इयररिंग्स और ब्रेसलेट मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Check Design Outfits: पार्टी में स्टाइल करें चेक डिजाइन आउटफिट्स

इस बार इन स्लिट कट ड्रेस को वियर करें। इसमें आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपका लुक पार्टी स्टाइल क्रिएट हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP