फेस्टिव सीजन पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये स्कर्ट और टॉप के ये लेटेस्ट डिजाइन

फेस्टिव सीजन पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

skirt and top design for festival season

फेस्टिव सीजन पर पहनने के लिए आपको बाजार में कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे लेकिन, अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप ये स्कर्ट और टॉप स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप दिखा रहे हैं जो फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क टॉप एंड स्कर्ट

Embroidery Work Top and Skirt

फेस्टिव सीजन पर पहनने के लिए इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क टॉप एंड स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस टॉप एंड स्कर्ट में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही ये आउटफिट स्लीवलेस है। ये आउटफिट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस तरह के आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं। ये आउटफिट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

ब्लॉक प्रिंटेड रैप टॉप और स्कर्ट सेट

Block Printed Wrap Top Skirt Set

इस तरह का ब्लॉक प्रिंटेड रैप टॉप और स्कर्ट सेट भी आप फेस्टिव सीजन पर स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट कॉटन फैब्रिक में है और इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत ब्लॉक प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है। इस तरह के आउटफिट में जहां आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप बाजार से या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं। इन दोनों ही जगहों पर आपको ये आउटफिट 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

व्हाइट शर्ट बांधनी स्कर्ट

white shirt bandhani skirt

यह व्हाइट शर्ट और बांधनी स्कर्ट भी आप न्यू लुक के लिए फेस्टिव सीजन में स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में जो शर्ट है वो सिंपल व्हाइट कलर में है और जो स्कर्ट है उसमे बांधनी प्रिंट किया हुआ है। इस तरह का आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Gota Patti Neck Designs: फैंसी लुक पाने के लिए सलवार-सूट से लेकर कुर्ती के साथ बेस्ट रहेंगे गोटा-पट्टी नेक के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपकोस्कर्ट और टॉप की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:nykaafashion, myntra, okhai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP