ये 3 सिंपल इयररिंंग्‍स डिजाइंस भी बना सकती हैं आपके लुक को बेहद स्‍टाइलिश

अगर आप रोज-रोज हैवी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ सिंपल डिजाइन वाली इयररिंग्स, जो आपको स्टाइलिश लुक देंगी।

earrings designing

हर बार हैवी इयररिंग्स पहनना किसी को अच्छा नहीं लगता है, लेकिन यह हमारे रोजाना फैशन का हिस्सा है। अगर हम इयररिंग्स की बात करें तो बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस तक बहुत ही हैवी डिजाइन्स पहनती हैं, लेकिन इन्हें रोज़ाना पहनने से कान में बहुत दिक्कत हो जाती है। ऐसे में क्यों ना हम कुछ ऐसे इयररिंग्स को चुनें जो दिखने में स्टाइलिश तो हों और साथ ही साथ बहुत लाइट भी लगें।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल और स्टाइलिंग इयररिंग के बारे में बताएंगे जिन्हें आप रोजाना के इस्तेमाल में ला सकती हैं और फैशनेबल दिख सकती है।

हूप इयररिंग्स लगेंगी स्टाइलिश

hoop earing

महिलाएं अपने इयर फैशन कलेक्शन में हूप इयररिंग्स को जरूर रखती हैं। यह बहुत स्टाइलिंश होती हैं और आप इन्हें जीन्स-टॉप, कुर्ती या वन पीस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। हूप इयररिंग कई वैराइटी में मिलते हैं जैसे सिंगल हूप, डबल हूप और ट्रिपल हूप। इसी तरह की कुछ इयररिंग्स के हुप्स में फ्लोरल डिज़ाइन भी देखने को मिलते हैं जो बहुत ही अच्छा लुक देते हैं। हूप इयररिंग लेते समय अपने फेस कट, फेस टोन और ड्रेस जैसी बातों का ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें-DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स

पर्ल इयररिंग्सका है ज्यादा चलन

pearl earing

बहुत ही अधिक संख्या में महिलाएं पर्ल इयररिंग्स को अपने डेली फैशन में इस्तेमाल करती हैं। इन इयररिंग्स को आप जीन्स-टॉप और कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं। मार्केट में कई स्टाइल और साइज की पर्ल इयररिंग्स मिलती हैं। आप इन्हें अपने ड्रेस कलर, स्किन टोन और फेस कट के हिसाब से खरीद सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं।

ड्रॉप इयररिंग्समें लगेंगी स्टाइलिश

drop earing

ड्रॉप इयररिंग्स काफी महिलाओं द्वारा पसंद की जाती हैं। आपको इसके कई डिज़ाइन मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें ड्राप इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह पानी की बूंद की तरह नीचे को लटके होते हैं। यह झुमके की तरह हैवी तो नहीं होते लेकिन इसमें थोड़ी लटकन होती हैं इस लिए इन्हें किसी ड्रेस, कुर्ती या सूट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। जीन्स टॉप के साथ यह अच्छी नहीं लगेंगी। इस बात का आप ध्यान रखें कि आप अपने लिए इयररिंग्स का चयन फेस कट और ड्रेस कलर के हिसाब से ही लें।(ड्रॉप इयररिंग्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल)

इसे जरूर पढ़ें-गोल्ड या डायमंड नहीं, इन ईयररिंग की मदद से निखारें अपना स्टाइल

इसी तरह की फैशन टिप्स हम आपके लिए लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP