सिल्क की पुरानी साड़ी के साथ पहनें ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ और दिखें स्टाइलिश

सिल्क की साड़ी तो इंडिया की पहचान बन चुकी है। एलीगेंट और रॉयल लुक के लिए हर सेलिब्रिटी सिल्क साड़ी पहनती हैं। खासकर जब मौका किसी इंटरनेशनल इवेंट का हो तो सिल्क की साड़ी सबसे बेस्ट है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-14, 19:28 IST
silk saree blouse latest design main

सिल्क की साड़ी तो इंडिया की पहचान बन चुकी है। एलीगेंट और रॉयल लुक के लिए हर सेलिब्रिटी सिल्क साड़ी पहनती हैं। खासकर जब मौका किसी इंटरनेशनल इवेंट का हो तो सिल्क की साड़ी सबसे बेस्ट है। ऐसे भी कई विदेशी सेलिब्रिटी हैं जो सिल्क की साड़ी पहन चुके हैं इतना ही नहीं सिल्क के फैब्रिक के सूट और टॉप भी आप सेलिब्रिटीज़ को पहने देख सकती हैं।

अगर आपके पास सिल्क की साड़ी है जो पुरानी हो चुकी है तो अब आप उसके साथ नये डिज़ाइन का मॉर्डन ब्लाउज़ पहनकर उसे स्टाइलिश लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ज़माने के साथ फैशन बदलता है। हालांकि पुराना फैशन लौटकर आता है लेकिन फिर वो फैशन दोबारा कैसे ट्रेंड बन जाता है ये आप इन डिज़ाइनर ब्लाउज़ को देखकर जरुर बता पाएंगी।

silk saree blouse latest design shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी सिल्क की साड़ी के साथ इक्कत का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इक्कत का एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ वैसे हर साड़ी के साथ मैच हो जाएगा लेकिन सिल्क की साड़ी के साथ ये खासकर काफी खूबसूरत दिखेगा। शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी बोटनेक ब्लाउज़ का ऐसा डिज़ाइनर बनवा सकती है।

silk saree blouse latest design

सिल्क की साड़ी के साथ मैचिंग के ब्लाउज़ पहनने का फैशन पुराना हो चुका है। अब आप कन्ट्रास्ट कलर को सिल्क के ब्लाउज़ को अपनी किसी भी सिल्क की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो एक गोल्डन कलर का सिल्क का डिज़ाइऩर ब्लाउज़ भी ले सकती हैं ये एवरग्रीन ब्लाउज़ आपकी हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाएगा और आपको रॉयल लुक देगा।

सिल्क की साड़ी रॉयल लुक देती है और जब आप सिल्क की साड़ी पहनकर किसी पार्टी में जाती हैं तो लोग आपको नोटिस जरुर करते हैं।

silk saree blouse latest design patchwork

सिल्क की साड़ी के साथ अगर आप हैवी लुक का ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आप पैचवर्क वाला एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं। वैसे इन दिनों कई सिल्क की साड़ी के साथ इसी तरह के डिज़ाइनर ब्लाउज़ मिलते हैं अगर आपके पास पुरानी सिल्क की साड़ी है तो आप नया ब्लाउज़ भी इस तरह से अपने लिए बनवा सकती हैं।

silk saree blouse latest design kangana

अगर आप सिल्क की साड़ी में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप कंगना रनाउत की तरह विदाउट स्लीव्स के मैचिंग के सिल्क के ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। वैसे तो सिल्क की साड़ी के साथ बाजू वाले ब्लाउज़ ही रॉयल लुक देते हैं लेकिन आप अगर मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के मैचिंग के या फिर कंट्रास्ट कलर के भी विदाउट स्लीव्स के ब्लाउज़ पहनकर जा सकती हैं।

silk saree blouse latest design frill

सिल्क की साड़ी के साथ आप जो ब्लाउज़ पहन रही हैं उसके गले के डिज़ाइन की तरह ही उस ब्लाउज़ की बाजू का डिज़ाइन भी बहुत इम्पोर्टेंट होता है। अगर आप प्लेन सिल्क की साड़ी पहन रहीं हैं तो आप इस तरह का डिज़ाइन वाला फ्रिल बाजू का ब्लाउज़ पहनें और अगर आप सेल्फ वर्क सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ आप प्लेन सिल्क का ब्लाउज़ पहनकर ये रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं।

सिल्क की साड़ी तो पूरी दुनिया में मशहूर है ये साड़ी महंगी आती है इसलिए खासकर लड़कियां अपनी शादी पर ऐसी साड़ी खरीदती हैं या फिर किसी खास मौके पर ही सिल्क की साड़ी ली जाती है। सोने के गहनों की तरह सिल्क की साड़ी भी कभी पुरानी नहीं होती तो आप उसे अब नए डिज़ाइन के ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करके इसे फिर से पहन सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP