herzindagi
shilpa shetty inspired party looks in hindi

पार्टी में करना चाहती हैं रॉक तो शिल्पा शेट्टी के इन स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन

लुक को स्टाइल करते समय आप अपनी बॉडी के टाइप को जरूर समझें और उसी के हिसाब से ही अपने लुक को स्टाइल करें। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-01, 14:35 IST

किसी भी पार्टी में जाने से पहले हम अक्सर ढेर सारी शॉपिंग करते हैं और उन्हें अपनी बॉडी शेप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल भी करते हैं। रोजाना फैशन ट्रेंड एक नई उंचाइयों को छूता नजर आ रहा है। वहीं बदलते फैशन ट्रेंड में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स एक नई स्टेटमेंट देते नजर आते हैं।

 बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश लुक्स किसी भी पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और इन लुक्स को आप भी अपने बजट में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं कौन-से हैं वो स्टाइलिश लुक्स और किस तरह आप उनसे इंस्पायर होकर कर सकती हैं रीक्रिएट।

गाउन स्टाइल 

shilpa shetty gown

इस खूबसूरत बोल्ड डिजाइन के गाउन को डिजाइनर ब्रांड Mohr द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस खूबसूरत सिल्वर कलर हॉल्टर नेक गाउन आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गाउन को आप साटन फैब्रिक लेकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप डीप और बोल्ड कलर की लिपस्टिक को चुनें।

 इसे भी पढ़ें :   क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

सीक्वेन स्कर्ट के साथ 

shilpa shetty heels

वहीं अगर आप सिंपल शर्ट के साथ पार्टी वियर तड़का देना चाहती हैं तो इस तरीके की थाई-हाई लॉन्ग स्कर्ट के साथ सीक्वेन स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर Nikkhil Thampi ने डिजाइन किया है। मार्केट में आपको इस तरह का लुक कम से कम 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों को ओपन रख सकती हैं। वहीं इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर का रखें और लिप्स के लिए ब्राउन या मैरून कलर का रखें।

  इसे भी पढ़ें :  ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक

रेडी मेड साड़ी 

shilpa shetty readymade saree

शिमर वर्क वाली इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Itrh ब्रांड ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की गाउन स्टाइल साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए आप माइक्रो बैग स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आई मेकअप के लिए आप स्मोकी आई लुक चुनें और लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको शिल्पा शेट्टी के ये पार्टी लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।