आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना तक, इन सेलेब्स से लें एंब्रॉयडरी शरारा सूट के स्टाइलिंग टिप्स 

अगर आप शरारा सूट पहनने की शौकीन हैं, तो आप बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 
sharara suit style tips

शरारा सूट का फैशन हमेशा ट्रेंड में बना रहता है क्योंकि यह महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है। शरारा सूट को महिलाएं पार्टी से लेकर किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद महिलाओं को न सिर्फ क्लासी लुक मिलता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। इसके अलावा, शरारा सूट पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगता है, जिसे महिलाएं बिना किसी झंझट के पूरे दिन आसानी से पहन सकती हैं।

आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी डिजाइनर शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एंब्रॉयडरी शरारा सूट वियर करने लगी हैं। अगर आपको भी शरारा सूट पहनना पसंद है, तो आप आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, सारा अली खान शरारा सूट के एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्लीवलेस शरारा सूट

ALia bhatt

अगर आप शरारा सूट को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आलिया भट्ट का शरारा सूट व्हाइट कलर का है, जिसका ऊपर का कुर्ता स्लीवलेस और शॉर्ट है। साथ ही, आलिया भट्ट के शरारा सूट के नीचे का घेरा काफी ज्यादा है और सिंपल कुर्ती वियर कर रखी है।साथ में आलिया ने सिंपल व्हाइट कलर का दुपट्टा भी पहन रखा है। आप भी आलिया से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं आप अपने लुक को और क्लासी बनाने के लिए हाथों में चूड़ियां सकती हैं या फिर आप कोई स्टाइलिश हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-शरारा सूट में गार्जियस दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

ग्रीन सिंपल शरारा सूट

Green Sharar suit

आप व्हाइट कलर के अलावा डिफरेंट कलर का शरारा सूट वियर करना चाहती हैं, तो आप सारा अली खानके इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनका ग्रीन कलर का सिंपल शरारा सूट काफी अच्छा लग रहा है। सारा अली खान ने प्रिंटेड शरारा सूट वियर कर रखा है, जिसकी शॉर्ट कमीज है।

सारा के शरारा सूट का दुपट्टा काफी अच्छा और सिंपल है लेकिन इनके दुपट्टे में नीचे लटकन लटकी हुई है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुर्ती की स्लीव फुल भी रख सकती हैं। फुल स्लीव में आप न सिर्फ अच्छी लगेंगी बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा।

व्हाइट एंब्रॉयडरी शरारा सूट

Rashmika

आजकल व्हाइट एंब्रॉयडरी शरारा सूट काफी चलन में है क्योंकि इस डिजाइन में शरारा सूट कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देख सकते हैं जैसे आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना आदि। लेकिन अगर आप सिंपल और कुछ लेटेस्ट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप रश्मिका मंदाना से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने फिल्म के कार्यक्रम में पहना देखा गया था। उनका शरारा सूट न सिर्फ सिंपल है बल्कि काफी खूबसूरत भी लग रहा है।

रश्मिका मंदाना का सूट में व्हाइट कलर के साथ कई कलर भी इस्तेमाल किए गए हैं, जो उनके शरारा सूट को एक क्लासी लुक दे रहे हैं। आपको इस तरह के कई शरारा सूट बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं और इसके साथ अगल तरह से हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-शरारा सूट में गार्जियस दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

स्टाइलिश शरारा सूट

Sara ali khan sharara suit

अगर आप शरारा के साथ सिंपल कुर्ती नहीं पहनना चाहती हैं तो आप डिजाइनर कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह स्टाइलिश कुर्ती डिजाइन करवा सकती हैं। दिव्यांका त्रिपाठी ने शरारा सूट के साथ डिजाइनर कुर्ती पहन रखी है, जो उनको क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप पार्टी में पहनने के लिए स्टाइलिश कपड़े तलाश रही हैं, तो आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं।

आपको मार्केट में शरारा सूट के ये सभी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Instagram and Google)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP