साड़ी के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन पसंद है शमीन मनन को

क्रॉप टॉप बहुत कम्फर्टेबल होते हैं और साड़ी के साथ कैरी करने से आपके लुक में इंडो-वेस्टर्न टच आ जाता है जो काफी कूल लगता है।

shamin mannan style tips

शो ‘कसम तेरे प्यार की’ की मलिश्का शमीन मनन अपने ऑनस्क्रीन किरदार की तरह रियल लाइफ में भी स्टाइलिश रहना पसंद करती हैं। जीन्स, शॉर्ट्स, जम्पसूट और साड़ी तक, शमीन के वार्डरॉब में आपको हर स्टाइल के कपड़े मिलेंगे। शमीन ने हमसे बातचीत के दौरान अपने चॉइस ऑफ़ स्टाइल और फैशन के बारे में भी बात की।

शमीन कहती हैं कि उन्हें शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनना बहुत पसंद है लेकिन अगर कोई ओकेशन हैं तो वो अपने लुक्स पर पूरा ध्यान देती हैं। डिनर डेट के लिए कैसे तैयार होना चाहिए, शमीन ने हमें यह भी बताया... आइये जानते हैं-

shamin mannan style tips

प्लेन-ब्लैक ड्रेस होती है डिनर डेट के लिए परफेक्ट

शमीन ने कहा कि अक्सर सभी लड़की को ब्लैक कलर पसंद होता है और सभी जानते हैं कि ब्लैक ड्रेस डिनर डेट के लिए भी परफेक्ट होती है। बस मेरा मानना है कि या ड्रेस प्लेन होनी चाहिए ना कि प्रिंटेड। इसके साथ छोटा सा ब्लैक स्लिंग बैग और ब्लैक पम्प्स बहुत अच्छे लगते है। बालों को खुले रखो या लाइट वेवी रखना भी सही है। स्मोकी आयज़ को अवॉयड ही करना चाहिए, लाइट मेकअप होना चाहिए और लिपस्टिक भी न्यूड कलर्ड हो तो अच्छा है।

साड़ी होती है बेस्ट मगर इसे क्रॉप टॉप के साथ करना चाहिए स्टाइल

शमीन कहती हैं कि उन्हें साड़ी पहनने का बड़ा शौक है लेकिन पुराने स्टाइल की तरह नहीं बल्कि साड़ी को क्रॉप टॉप पर कैरी करना ज्यादा अच्छा लगता है। क्रॉप टॉप बहुत कम्फर्टेबल होते हैं और साड़ी के साथ कैरी करने से आपके लुक में इंडो-वेस्टर्न टच आ जाता है जो काफी कूल लगता है। ऑफ शोल्डर, वन-साइडेड शोल्डर, टैसल्स वाले... तरह तरह के क्रॉप टॉप आप्शन में होते हैं।

shamin mannan style tips

स्ट्रीट शॉप का मज़ा ही कुछ और है

शमीन ने बताया कि वो मुंबई में कई बार स्ट्रीट शॉपिंग कर चुकी हैं और इसमें उन्हें बहुत मज़ा आता है। स्ट्रीट फ़ूड खाते हुए स्ट्रीट शॉपिंग का अपना मज़ा है। मुंबई के अलावा बैंगकॉक में भी स्ट्रीट शॉपिंग करने का बहुत मज़ा आता है। वहाँ कमाल के कपड़े मिलते हैं जो बजट में भी होते हैं और बेहद स्टाइलिश भी। मुझे स्लिंग बैग्स भी बहुत पसंद है और स्ट्रीट्स पर स्लिंग बैग के कई कलेक्शन देखने मिलते हैं जो आपको मॉल्स में देखने नहीं मिलेंगे।

shamin mannan style tips

ऐसेसरीज़ की शौक़ीन नहीं हैं शमीन

शमीन ने कहा कि इंडियन ड्रेस के साथ तो आप ऐसेसरीज़ कैरी कर सकते हैं मगर मुझे इनका ज्यादा शौक नहीं है। मैं इयरिंग्स पहन लेती हूँ मगर मुझे इससे ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता। मुझे लगता है कि ऐसेसरीज़ पहनने से आपका लुक ज़रुरत से ज्यादा हैवी हो जाता है और आजकल सिंपल और स्टाइलिश रहने का फैशन है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP