हर महिला चाहती हैं कि लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ करें। इसके लिए महिलाएं मेकअप से लेकर ज्वेलरी पहनने तक न जाने क्या-क्या करती हैं, मगर क्या आपको पता है कि केवल एक सुंदर सी बिंदी अपने चेहरे के लुक्स को बदल सकती है। वैसे तो बिंदी लगाने का क्रेज महिलाओं में हमेशा से ही है। अब तो कुछ महिलाओं को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी बिंदी कैरी कैरी करे हुए देखा जाता है।
दरअसल, बिंदी भी एक गहना ही है और इसे पहनने पर आपके चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। बेस्ट बात तो यह है कि मार्केट में आपको बिंदी में इतनी सारी वेराइटी मिल जाएंगी कि आप समझ नहीं पाएंगी कि आपके चेहरे पर किसी तरह की बिंदी डिजाइन अच्छी लगेगी। आपको बता दें कि चेहरे के आकार के हिसाब से अगर आप बिंदी की डिजाइन का चयन करेंगी तो यह आपके लुक्स के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि एक छोटी सी बिंदी भी आपके चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगा सकती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको लंबे चेहरे पर कैसी बिंदी डिजाइन अच्छी लगेगी, बताएंगे-
जरी वाली तिलक बिंदी
हिंदू धर्म में तिलक को बहुत ही शुभ माना गया है। यही तिलक आपको तरह-तरह की डिजाइन में बिंदी में भी मिल जाएगा। अगर आप हैवी और डिजाइनर बिंदी की तलाश में हैं, तो जरी वाली बिंदी आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस तरह की बिंदी को आप किसी भी डिजाइनर साड़ी, लहंगे या एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको कलर च्वॉइस कम मिलेगी क्योंकि जरी में आपको गोल्ड बिंदी ही ज्यादा देखने को मिलेंगी। इसलिए आपकी ड्रेस में अगर गोल्डन काम किया गया है, तो यह बिंदी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस तरह की बिंदियां आपको बाजार में 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: जानें किस तरह की बिंदी आपके चेहरे पर जचेगी
मोती वाली बिंदी डिजाइन
मोती का ट्रेंड एवरग्रीन है। आप ज्वेलरी से लेकर आउटफिट्स तक और मेकअप में भी पर्ल फिनिशिंग या पर्ल डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। बिंदी में भी पर्ल डिजाइन को बहुत पसंद किया जाता है। इसे भी आप किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यदि आपके आउटफिट्स में मोती का काम किया गया है, मोती एवं जरकन वाली बिंदी कैरी करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा और यह बिंदी डिजाइन आपके आउटफिट के साथ भी काफी मैच करेगी। वैसे आपको बता दें कि मोती डिजाइन वाली बिंदियों में ज्यादातर गोल आकार वाली बिंदियां ही आपको बाजार में मिलेंगी। लंबे चेहरे पर लंबी बिंदी ज्यादा अच्छी लगती हैं। ऐसे में आप बिंदी के नीचे एक स्टोन लगा सकती हैं। आपको बाजार में कलरफुल स्टोन बिंदियां मिल जाएंगी, जो आप अपने आउटफिट के कलर से मैच करते हुए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बिंदियां आपको बाजार तें 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक में मिल जाएंगी।
कुंदन वर्क वाली बिंदी
आपको ज्वेलरी के साथ-साथ बिंदी में भी कुंदन वर्क दिख जाएगा। इस तरह की बिंदियां आपके एथनिक लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं। इसमें आपको कलरफुल कंदन भी मिल जाएंगे। कुंदन के साथ कलरफुल स्टोन वाली बिंदी लगाकर आप अपने लुक को और भी ज्यादा संवार सकती हैं। वैसे तो इस तरह की बिंदियां हैवी और डिजाइनर लुक वाले आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। आप चाहें तो सिंपल लुक वाले सलवार सूट के साथ भी इस तरह की बिंदी भी लगा सकती हैं। कुंदन की डिजाइनर बिंदिया आपको बाजार में प्रति बिंदी 50 रुपये से 100 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: Bindi Designs : शादीशुदा महिलाएं इस तरह से लगाएं बिंदी, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
लिक्विड बिंदी
लिक्विड बिंदी का फैशन काफी पुराना है और इस तरह की बिंदी को आपको खुद ही डिजाइन करना होता है। अगर आप आर्ट में माहिर हैं, तो आप लिक्विड बिंदी को अपने मन चाहे अंदाज में माथे पर बना सकती हैं। इसमें आपको ब्लैक और कलरफुल लिक्विड बिंदी मिल जाएंगी। वैसे ब्लैक लिक्विड बिंदी ज्यादा अच्छी लगती है और हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर जाती है। इसे डिजाइनर लुक देने के लिए आप स्टोन वाली बिंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों