वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए सारा तेंदुलकर के आउटफिट से ले सकते हैं आइडिया

वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट में कुछ नया ट्राई करने का सोच रही है तो आप सारा तेंदुलकर के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।  

outfits ideas

बॉलीवुड एक्ट्रेस की साड़ी, सूट का डिजाइन साथ ही वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट खूब पसंद किए जाते हैं। इसी तरह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के आउटफिट भी खूब पसंद किए जाते हैं। सारा वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करती है और अगर आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के कुछ नए आइडिया लेना चाहती है तो आप सारा तेंदुलकर आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सारा तेंदुलकर के वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के कुछ आइडिया के बारे में बताएंगे जिन्हें आप किसी किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।

ट्रेडिशनल आउटफिट

western outfit ideas

सारा तेंदुलकर के ट्रेडिशनल आउटफिट की बात करें तो सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने ग्रीन रंग का शरारा पहना है। सारा के इस लुक को आप शादी या किसी पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। वहीं सारा तेंदुलकर का येलो रंग के लहंगे से भी आईडिया लिया जा सकता है। इस तरह का ऑउटफिट आपको आराम से बाजार में मिल जाएगा साथ ही आप इस ऑउटफिट को ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकती हैं।

traditional dress

इसी के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप सारा तेंदुलकर की तरह ने लखनवी कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप जीन्स प्लाजो या फिर लेगिंग के साथ पहन सकती है।इस तरह की कुर्ती आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकते हैंजो आपको सस्ते दम में मिल जाएगी।

वेस्टर्न ड्रेस

western outfits ideas

सारा के वेस्टर्न लुक की बात करें तो सारा की तरह ऑरेंज कलर की लॉन्ग ड्रेस पहन सकते हैं। इसी के साथ इस ड्रेस में सारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और आप लोग इस तरह की ड्रेस कहीं घूमने जा रही है तब पहन सकती है।

western outfit ideas from sara tendulkar

वहीं वेस्टर्न ऑउटफिट में सारा तेंदुलकर की तरह पोल्का शोर्ट ड्रेस भी चुन सकते हैं। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी साथ ही ये ड्रेस ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ये ड्रेस आपको बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 1000 तक की रेंज के अंदर मिल जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- instagram (Sara Tendulkar)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP