टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के आउटफिट लुक्स कई सारे लोग रीक्रिएट करते हैं। लेकिन इनके आउटफिट के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इन्होंने एथनिक आउटफिट के साथ कई सारे हेयर स्टाइल को क्रिएट किया है। ऐसे में आप भी इनके हेयर स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को आप क्रिएट कर सकती हैं।
अनुपमा का फेमस ब्रेड हेयर स्टाइल
अगर आपको किसी तरह का हेयर स्टाइल समझ नहीं आ रहा है, तो ऐसे में आप अनुपमा के इस ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाकर आपकी अनुपमा का लुक अच्छा लगेगा। इसमें उन्होंने फ्रंट पार्टिशन करके बालों को ट्विस्ट किया है। इसके बाद ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट किया है इसमें उन्होंने किसी तरह की कोई एक्सेसरीज नहीं लगाई है। आप चाहें तो इसे लगा सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल को आसानी से आप घर पर बना सकती हैं।
रुपाली गांगुली का ओपन हेयर स्टाइल लुक
आप अगर पार्टी या किसी फंक्शन में बाल खोलने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप रुपाली गांगुली के इस ओपन हेयर स्टाइल लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने बालों को कर्ल किया हुआ है। ऊपर की तरफ बाउंस ऐड किया है। इससे हेयर स्टाइल अच्छा नजर आ रहा है। आप इसमें स्टोन या आर्टिफिशियल फ्लावर एक्सेसरीज लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ बालों में लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, इससे आपका हेयर स्टाइल लगेगा अच्छा
रुपाली गांगुली का बन हेयर स्टाइल
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए बन हेयर स्टाइल बेस्ट है। इस तरह के हेयर स्टाइल से आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको बाउंस देकर बालों में बन क्रिएट करना है। इसमें फ्लावर लगाकर इसे और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना है। इसके बाद इसे आगे से स्लीक करके कंप्लीट करना है। इससे आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: शादी में पाना चाहती हैं न्यू लुक तो ये 3 तरह के ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल करें ट्राई
इस बार रुपाली गांगुली के इन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। बालों में लगने वाली एक्सेसरीज भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इससे आपका पूरा हेयर स्टाइल अट्रैक्टिव नजर आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Rupali ganguli
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों