देश के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी सास और ससुर बन गए हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी की हीरा व्यापारी रसेज मेहता की बेटी श्लोका मेहता से 9 मार्च को शादी करवा कर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। मुकेश और नीता के साथ उनके बेटे और बहू भी एक दूसरे का साथ पाकर बेहद खुश हैं। दोनों ही शादी की रस्मों को साथ निभाते हुए बेहद सुंदर नजर आ रहे थे। जो वीडियो वायरल हो रहे थे उसमे साफ देखा जा सकता है कि दोनों कितने मन से रस्में निभा रहे थे और एक-एक रस्म के पूरा होने के साथ-साथ उनकी खुशी दोगुनी होती जा रही थी। शादी के बाद भी रिसेप्शन पार्टी दोनों एक दूसरे का हाथ थामें नजर आए। न्यूली वेड कपल के तौर पर दोनों ही साथ में काफी सुंदर दिख रहे थे। रिसेप्शन पार्टी के बाद एक और फंक्शन में दोनों को एक दूसरे गले में बांहें डाले डांस करते हुए देखा गया। यह डांस दोनों फेमस रॉक बैंड ‘मरून 5’ की म्यूजिक पर कर रहे थे। डांस करते वक्त दोनों ही बेहद रोमांटिक नजर आ रहे थे। चलिए आपको बताते हैं श्लोका और आकाश के रोमांटिक डांस के बारे में।
श्लोका मेहता-आकाश अंबानी का रोमांटिक डांस
श्लोका और आकाश अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद एक प्राइवेट पार्टी में दोनों ने एक दूसरे के गले में बांहें डाले रोमांटिक डांस किया। आपको बता दें कि यह बात पहले से ही सुनने में आ रही थी कि आकश और श्लोका की शादी में मशहूर रॉक बैंड ‘मरून 5’ का परफॉर्मेंस होगा। पोस्ट वेडिंग एक प्राइवेट पार्टी में रॉक बैंड ‘मरून 5’ का परफॉर्मेंस रखा गया था और इसी दौरान श्लोका और आकाश ने स्टेज पर चढ़ कर एक रोमांटिक कपल डांस किया। आपको बता दें कि आकाश और श्लोका दोनों को ही इंग्लिश गाने पसंद हैं। रॉक बैंड ‘मरून 5’ दोनों का ही फेवरेट और इसलिए शादी के बाद दोनों के लिए रॉक बैंड ‘मरून 5’ का स्पेशल परफॉर्मेंस रखा गया था।
श्लोका-आकाश का प्री-वेडिंग रोमांटिक डांस
श्लोका और आकाश अपनी शादी के हर फंक्शन में बेहद उत्साहित नजर आए हैं। दोनों को ही वेस्टर्न म्यूजिक पसंद है और इसलिए उनकी शादी के प्री-वेडिंग बैश में विदेशी रॉक बैंड ‘कोल्ड प्ले’ और ‘द चेनस्मोकर्स’ का म्यूजिक रखा गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था । इस वीडियो में श्लोका और आकाश को ‘द चेनस्मोकर्स’ के गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आकाश डांस करते वक्त कितने रोमांटिक हो रहे थे।
आकाश बार-बार श्लोका की कमर पर हाथ रख कर उन्हें अपनी ओर ला रहे थे और डांस कर रहे थे। श्लोका भी आकाश के साथ काफी रोमांटिक तरीके से पेश आ रही थीं। इससे पहले श्लोका का एक डांस ‘क्या बोलती तू’ पर आमिर खान के साथ भी काफी वायरल हुआ था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों