बॉलीवुड स्टार्स का असली स्टाइल या तो किसी सेलिब्रिटी वेडिंग में नज़र आता है या फिर वो किसी अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नज़र आते हैं। इस बार मौका था अज़हर मोरानी की शादी का। इस वेडिंग फंक्शन में सलमान खान तो आए ही साथ ही यहां पर यूलिया वेतूर और सोनाक्षी सिन्हा, एली अवराम, जूही चावला जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी दिखे। इस वेडिंग में यूं तो सभी स्टार्स बेहद खूबसूरत दिख रहे थे लेकिन रेखा के स्टाइलिश शरार लुक ने सभी का दिल जीत लिया।
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का शरारा लुक
रेखा मर्जेंटा पिंक कलर का सिल्क का शरारा पहनकर आयी थी। रेखा ने शरारा के मैचिंग का दुपट्टा को कैरी किया था लेकिन रेखा ने इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ एक स्टील ग्रे कलर का दुपट्टा दूसरे कंधे पर स्टाइल किया था। हाथ में पोटली, चूड़ियां और गहनों से सजी रेखा जब इस वेडिंग को अटेंड करने पहुंची तो मीडिया के कैमरा बस उन्हीं पर सेट हो गया। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा बेहद खास मौकों पर ही अपनी कांजीवरम साड़ी लुक को छोड़कर कुछ और ट्राय करती हैं।
सीमा खान के डिज़ाइनर लहंगे में यूलिया सलमान संग दिखीं
सलमान खान भी इस वेडिंग रिसेप्शन पर नज़र आए। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान यहां भी अपने कूल लुक में दिखे। जींस पैंट, टीशर्ट और जैकेट पहने सलमान खान जब इस पार्टी में एंटर हुए तो सब उनके साथ आ रहे काफीले को भी देखकर हैरान थे। सलमान खान की लेडी लव इयूलिया वेतूर भी गोल्डन कलर के लहंगे में इस वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंची थी। इयूलिया ने सीमा खान का डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था जो सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी भी हैं।
इसे जरुर पढ़ें-गजरे वाला हेयरस्टाइल हुआ पुराना अब है लाल गुलाब का ज़माना
फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की आउटफिट में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आयी थी। इस फ्रिल स्टाइल श्रग आउटफिट में सोना काफी स्टाइलिश दिख रही थी। सोना का ये लुक मोहित राय ने स्टाइल किया था जिसे सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर टैग करते हुए थैंक्यू भी कहा।
इसे जरुर पढ़ें-20 साल बाद रेखा के स्टेज पर थिरकेंगे पैर, ये डांस परफॉर्मेंस उड़ा देगी सबके होश
सीमा खान के डिज़ाइनर सूट में एली अवराम
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एली अवराम भी सलमान फैमिली के बेहद करीब आ चुकी हैं। एली भी सीमा खान के डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में दिखीं। उनका ये लुक इस वेडिंग रिसेप्शन के लिए परफेक्ट था।
वैसे ये सभी स्टार्स जिस अजहर मोरानी की शादी में आए थे वो मोहम्मद मोरानी के बेटे हैं। मोरानी सिनेयुग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर 'अर्जुन' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बनी हैं। बॉलीवुड स्टार्स खुशी का पल हो या फिर किसी गम का हमेशा ही एक साथ नज़र आते हैं। मोरानी के बेटे की शादी को इन स्टार्स ने यादगार जरुर बना दिया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों