रेखा का शरारा लुक शादी में दिखा सबसे स्टाइलिश, सलमान खान और यूलिया भी मोरानी वेडिंग में पहुंचे

बॉलीवुड स्टार्स का असली स्टाइल या तो किसी सेलिब्रिटी वेडिंग में नज़र आता है या फिर वो किसी अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नज़र आते हैं। 

rekha sharara look at bollywood star studded morani wedding main

बॉलीवुड स्टार्स का असली स्टाइल या तो किसी सेलिब्रिटी वेडिंग में नज़र आता है या फिर वो किसी अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नज़र आते हैं। इस बार मौका था अज़हर मोरानी की शादी का। इस वेडिंग फंक्शन में सलमान खान तो आए ही साथ ही यहां पर यूलिया वेतूर और सोनाक्षी सिन्हा, एली अवराम, जूही चावला जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी दिखे। इस वेडिंग में यूं तो सभी स्टार्स बेहद खूबसूरत दिख रहे थे लेकिन रेखा के स्टाइलिश शरार लुक ने सभी का दिल जीत लिया।

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का शरारा लुक

rekha sharara look at morani wedding

रेखा मर्जेंटा पिंक कलर का सिल्क का शरारा पहनकर आयी थी। रेखा ने शरारा के मैचिंग का दुपट्टा को कैरी किया था लेकिन रेखा ने इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ एक स्टील ग्रे कलर का दुपट्टा दूसरे कंधे पर स्टाइल किया था। हाथ में पोटली, चूड़ियां और गहनों से सजी रेखा जब इस वेडिंग को अटेंड करने पहुंची तो मीडिया के कैमरा बस उन्हीं पर सेट हो गया। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा बेहद खास मौकों पर ही अपनी कांजीवरम साड़ी लुक को छोड़कर कुछ और ट्राय करती हैं।

सीमा खान के डिज़ाइनर लहंगे में यूलिया सलमान संग दिखीं

salman khan iulia morani wedding

सलमान खान भी इस वेडिंग रिसेप्शन पर नज़र आए। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान यहां भी अपने कूल लुक में दिखे। जींस पैंट, टीशर्ट और जैकेट पहने सलमान खान जब इस पार्टी में एंटर हुए तो सब उनके साथ आ रहे काफीले को भी देखकर हैरान थे। सलमान खान की लेडी लव इयूलिया वेतूर भी गोल्डन कलर के लहंगे में इस वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंची थी। इयूलिया ने सीमा खान का डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था जो सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी भी हैं।

इसे जरुर पढ़ें-गजरे वाला हेयरस्टाइल हुआ पुराना अब है लाल गुलाब का ज़माना

फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की आउटफिट में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha anamika khanna designer dress

सोनाक्षी सिन्हा फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आयी थी। इस फ्रिल स्टाइल श्रग आउटफिट में सोना काफी स्टाइलिश दिख रही थी। सोना का ये लुक मोहित राय ने स्टाइल किया था जिसे सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर टैग करते हुए थैंक्यू भी कहा।

इसे जरुर पढ़ें-20 साल बाद रेखा के स्टेज पर थिरकेंगे पैर, ये डांस परफॉर्मेंस उड़ा देगी सबके होश

सीमा खान के डिज़ाइनर सूट में एली अवराम

elle avram lehenga look morani wedding

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एली अवराम भी सलमान फैमिली के बेहद करीब आ चुकी हैं। एली भी सीमा खान के डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में दिखीं। उनका ये लुक इस वेडिंग रिसेप्शन के लिए परफेक्ट था।

वैसे ये सभी स्टार्स जिस अजहर मोरानी की शादी में आए थे वो मोहम्मद मोरानी के बेटे हैं। मोरानी सिनेयुग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर 'अर्जुन' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बनी हैं। बॉलीवुड स्टार्स खुशी का पल हो या फिर किसी गम का हमेशा ही एक साथ नज़र आते हैं। मोरानी के बेटे की शादी को इन स्टार्स ने यादगार जरुर बना दिया है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP