देव दिवाली का पर्व भी हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और हिंदू परिवारों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भी घर में सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और अच्छे से तैयार होकर रिश्तेदारों एवं मित्रों के साथ इसे मनाते हैं। जाहिर है, जब बात अच्छे से तैयार होने की आती है, तो हम महिलाएं एक भी मौके को खाली नहीं जाने देती हैं।
तीज-त्योहारों पर हम एथनिक लुक ही ज्यादा पसंद करते हैं और कोई भी एथनिक लुक बिना चूड़ियों के अधूरा सा लगता है। खासतौर पर यदि आप विवाहित हैं,तो त्योहारों पर लाल चूड़ियां पहनने का क्रेज तो आपको होगा ही। इसलिए आज हम आपको लाल चूड़ियों के कुछ सेट डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप भी देव दिवाली पर कैरी कर सकती हैं।
कुंदन और मोती वर्क वाली चूड़ियों
आजकल सिंपल चूड़ियों का फैशन है और इनके साथ हैवी और लाइटवेट कंगन पहन कर आप चूड़ी सेट को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। रेड चूड़ियों की खासियत होती है कि आप इनके साथ किसी भी रंग की अन्य चूड़ियां कड़े आदि क्लब कर सकती हैं।
अगर आपको चमक-दमक पसंद है, तो आप मेटल के चौड़े गोल्डन कंगन खरीद सकते हैं। इसमें कटिंग डिजाइन वाले कंगन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के कंगन यदि आप चूड़ियों के साथ पहनती हैं, तो बहुत ही एलिगेंट लुक आता है।
इसके अलावा आप लाल चूड़ियों के साथ कुंदन या फिर मोती वर्क वाले कंगन भी पहन सकती हैं। इसमें आपको बहुत सारी वैरायटी बाजार में मिल जाएंगी। यदि आप हैवी और लाइट दोनों तरह के कंगन को चूड़ियों के साथ सेट करना चाहती हैं तो आपको उन्हें भी मैचिंग का खरीदना चाहिए।
लाल चूडियों के साथ आप सफेद मोतियों वाले कड़े या फिर चूड़ियों को भी क्लब कर सकती हैं। लाल और सफेद का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगता है और एथनिक लुक देता है।
लाल चूड़ियों के साथ गोल्डन स्टोन वाली चूड़ी
लाल प्लेन कांच की चूड़ियों के साथ आप गोल्डन कलर की स्टोन वर्क वाली चूड़ियों भी पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां में आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी और लाल रंग की चूड़ियों के साथ यह बहुत अच्छी भी नजर आती हैं।
गोल्डन स्टोन वाली चूडि़यों में आपको चौड़ी और पतली दोनों तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इनके साथ प्लेन और वर्क वाली रेड चूड़ियों भी लगवा सकती हैं। इससे भी आपका चूड़ी सेट बहुत अच्छा नजर आएगा।
गोल्डन स्टोन चूड़ियों की जगह आप कड़े भी सेट में लगा सकती हैं। स्टोन वर्क वाली चूड़ियों में आपको बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। आपके चूड़ी सेट की खूबसूरती गोल्डन चूड़ियों की सेटिंग पर निर्भर करेगी।
लाल चूड़ियों के साथ आप गोल्डन कटवर्क वाली चूड़ियों भी लगा सकती हैं। आप सिंपल लाल चूड़ियों के साथ इन्हें लगाएंगी तो आपका सेट बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
झूमर वाला लाल चूड़ी सेट
यदि आप लाक की चूड़ी और कड़े पहनती हैं, तो आपको इसमें बहुत सी वैरायटी मिल जाएंगी और यदि आप लाल चूड़ी सेट ही तलाश रही हैं, तो आपको इसमें बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। आजकल झूमर वाले चूड़ी सेट बहुत पसंद किए जा रहे हैं और आपको लाक के चूड़ी सेट में यह सभी मिल जाएंगे। इसमें आपको मेटल के छोटे बड़े झूमर लटके हुए मिल जाएंगे। आप इस तरह के चूड़ी सेट को साड़ी लहंगा या सलवार सूट किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
लाक की चूड़ी या कड़े के साथ आप काचं या मेटल की चूड़ी या कड़े न पहनें। इससे लाक की चूड़ी के टूटने का डर रहता है। आपको लाक के साथ लाक की चूड़ी ही कैरी करनी चाहिए।
इसे आपको मिरर वर्क, मोती वर्क या फिर जरी वर्क भी मिल जाएगा, जो आपकी चूड़ी सेट की रौनक बढ़ा देगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों