herzindagi
rakul preet singh bridal kalire facts

Rakul Preet Singh Bridal Kalire: रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल कलीरों में छिपा है सीक्रेट मैसेज, जानें क्या है इसकी खासियत

Celebrity Bridal Look: ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए दुल्हने हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-26, 13:47 IST

बॉलीवुड में एक के बाद एक शादियों का सिलसिला चलता ही रहता है। हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसी बीच आए दिन रकुल का ब्राइडल लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ब्राइडल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर वाले डिजाइनर तरुण तहिलियानी के ब्राइडल लहंगे को पहना है। एक्ट्रेस ने वेडिंग लुक के लिए सटल कलर कॉम्बिनेशन को चुना है, लेकिन इनकी कलीरों की बात करें तो इसमें एक खास मेसेज छिपा है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल कलीरों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें- 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mrinalini Chandra (@kalirasbymrinalinichandra)

रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल कलीरों का डिजाइन कैसा है?

bridal kalire rakul preet singh

  • एक्ट्रेस की ब्राइडल कलीरें देखने में काफी मॉडर्न और मिनिमल डिजाइन की हैं। 
  • इसे डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है।
  • बता दें कि मृणालिनी चंद्रा ने कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट जैसे नामी सेलिब्रिटीज के लिए कलीरें डिजाइन की हैं।
  • कलीरों के डिजाइन की बात करें तो इसमें इनफिनिटी, पीस, मेसेज बॉक्स, जैसी कई चीजें शामिल हैं।
  • इसमें बुरी नजर से बचाने वाली ईविल आई और दूल्हा-दुल्हन के नामों के पहले अक्षर को भी शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Wedding Look: शादी में दिखना चाहती हैं सिंपल और एलिगेंट तो रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक करें रीक्रिएट

रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल कलीरों में क्या छिपा है सीक्रेट मेसेज?

bridal kalire design

  • आजकल इस तरह के सीक्रेट मेसेज और मॉडर्न लुक वाली कलीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
  • इसमें आपको कई सारे डिजाइन और सिंबल मिल जाएंगे, लेकिन रकुल की इन कलीरों में दिल को छू जाने वाला मेसेज छिपा है।
  • इसमें बने डिजाइन आशीर्वाद के रूप में आने वाले जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संदेश देते हैं।
  • कलीरों के जरिये अपने प्यार को उम्र भर कायम करने वाले इस शैम्पेन गोल्डन कलर के डिजाइन में एक-दूसरे का साथ देने का भी संदेश दिया गया है।

 

अगर आपको रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल कलीरों से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।