नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को उनके बेहतरीन फैशन सेंस की वजह से बहुत लोकप्रियता मिल चुकी है और वे लगातर अलग-अलग इवेंट में नए-नए फैशन अंदाज से जलवा बिखेरती नजर आती हैं। राधिका एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं, यह बात तो हम सभी जानते हैं, मगर आर्ट के प्रति उनका प्रेम यही खत्म नहीं होता है। राधिका को विंटेज पेंटिंग्स से भी खास लगाव है और यह बात वो कई बार साबित कर चुकी हैं। अपनी शादी के ही एक फंक्शन में राधिका ने बहुत ही खास लहंगा पहना था, जिसे इटैलियन कैनवास से तैयार किया गया था और फेमस पेंटर जयश्री बर्मन ने उस पर पेंटिंग की थी।
ऐसा ही कुछ एक बार फिर से राधिका मर्चेंट ने मुंबई में हो रहे विवियन वेस्टवुड के शो में किया। राधिका ने इस शो में बहुत ही स्टाइलिश साड़ी लुक में एंट्री ली। राधिका को देखकर सभी की निगाहें उनके लुक पर ठहर गईं। चलिए हम आपको राधिक के लुक की खासयित बताते हैं, साथ ही यह भी बताते हैं कि आपको इस लुक को रीक्रिएट करना हो तो वो आप कैसे करेंगे।
राधिका का फॉलिंग पल्लू स्टाइल साड़ी लुक
इस शो के लिए राधिका ने देसी लुक अपनाया, मगर उसे मॉडर्न टच देने के लिए वेस्टर्न फैशन का टड़का भी लगाया। राधिका ने इवेंट में एम्ब्रो शेड वाली सिंपल चंदेरी सिल्क साड़ी कैरी की और इस साड़ी को उन्होंने 35 साल पुराने विंटेज कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहना। इतना ही नहीं राधिका ने साड़ी को फॉलिंग पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था, जिसमें साड़ी का पल्लू शोल्डर में लेने के जगह उन्होनें उसे अपने आर्म्स में कैरी किया था। अपने लुक को विंटेज अंदाज देने के लिए जो कॉर्सेट ब्लाउज राधिका ने पहना था, उसमें Daphnis और Chloe की पेंटिंग बनी थी। यह कॉर्सेट ब्लाउज इस लिए भी खास था क्योंकि यह विवियन वेस्टवुड के 35 वर्ष पुराने पोर्टेट कलेक्शन से था। साड़ी के साथ राधिका ने एक खूबसूरत पेंटिंग वाला स्टोल भी कैरी किया हुआ था, जो उनके पूरे साड़ी लुक को बेहतरीन अंदाज दे रहा था। इतना ही नहीं, अपने लुक में रॉयलटी ऐड करने के लिए राधिका ने कॉर्सेट की पेंटिंग से मैच करता हुआ चोकर सेट पहना था, जो पर्ल से तैया किया गया था अैर इसमें बीड्स एवं मीना वर्क से चिडि़या बनाई गई थी।
कैसे करें राधिका मर्चेंट के साड़ी लुक को रीक्रिएट ?
एम्ब्रो शेड वाली सिल्क साड़ी आपको मार्केट में मिल जाएंगी। इसमें आपको अलग-अलग फैब्रिक्स के साथ अलग-अलग शेड्स मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। यह साड़ी आपको 500 रुपये से 1000 रुपये तक में मिल जाएगी। इस साड़ी को आप फॉलिंग पल्लू स्टाइल में कैरी करें। आप अपने लिए साड़ी को कॉमप्लीमेंट करता हुआ कॉर्सेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप साड़ी के साथ कॉर्सेट टॉप भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, राधिक के लुक से रिजेम्बलेंस के लिए आप एक पेंटेड स्कार्फ ले सकती हैं और हाथों में इसे कैरी कर सकती हैं। अगर आपको भी रॉयल नजर आना है, तो बाजार से पर्ल चोकर सेट खरीद लें, इसमें आपको ढेरों वेराइटी के साथ-साथ कम और ज्यादा दोनों रेंज में ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे। सटल मेकअप के साथ आप भी राधिका मर्चेंट की तरह लुक पा सकती हैं।
यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों