herzindagi
priyanka chopra Fairytale look in cannes

Fairy tale Look: किसी ‘महारानी’ से कम नहीं लग रही हैं प्रियंका चोपड़ा

Cannes Film Festival 2019 के चौथे दिन प्रियंका चोपड़ा का रेड कार्पेट लुक देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस लुक में वह प्रिंसिस लग रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-05-19, 00:43 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही पहली बार कान फिल्‍म फेस्टिवल में हिस्‍सा ले रही हों मगर, एक के बाद एक उनके जो लुक्‍स सामने आ रहे हैं उन्‍हें देख कर कोई भी कह सकता है कि इस बार के बेस्‍ट लुक्‍स प्रियंका के ही होंगे। फिल्‍म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ब्‍लैक शिमर स्‍ट्रेपलेस ड्रेस के बाद अब फस्टिवल के चौथे दिन भी प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। प्रियंका ने सेकेंड रेड कार्पेट लुक के लिए सफेद रंग के गाउन को चुना और इसके साथ डायमंड ज्‍वैलरी पेयरअप की। अगर आप प्रियंका चोपड़ा का यह लुक देखेंगी तो आप इसे देखती ही रह जाएंगी क्‍योंकि प्रियंका इस लुक में ‘महारानी’ नजर आ रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

#PriyankaChopra ve eşi #NickJonas, Cannes Film Festivali kapsamında düzenlenen ‘Le Plus Belles Annees D’Une Vie’ filminin galasında beyazlar içindeler😍 iyanka, @georgeshobeika imzalı bir elbise giyiyor. @priyankachopra @nickjonas #cannes #cannes2019 #cannesfilmfestival

A post shared by HELLO! Türkiye (@hellodergisi) onMay 18, 2019 at 10:48am PDT

 

प्रियंका ने अपने सेकेंड रेड कार्पेट लुक के लिए Georges Hobeika का डिजाइन किया हुआ व्‍हाइट ड्रामेटिक स्‍ट्रेपलेस tulle gown कैरी किया। इस ड्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा ने डायमंड ड्रॉप ईयरिंग और नेकलेस पहना । दोनों ही पीस चॉपार्ड ज्‍वैलरी ब्रांड के हैं। प्रियंका के यह डायमंड पीस उन्‍हें और उनकी ड्रेस दोनों के लिए हाइलाइटर का काम कर रहे हैं। अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए प्रियंका ने न्‍यूड लिप्‍स और बोल्‍ड आई मेकअप किया था।

 

 

 

View this post on Instagram

I can hear her say "Let me show yall b**hes how its done" Jewellery:- @chopard Dress :- @georgeshobeika Makeup :- @patidubroff Stylist :- @mimi . . . . . . . . . . #priyankachopra #nickjonas #prick #love #bollywood #hollywood #quantico #baywatch #newyork #nyc #la #losangeles #makeup #hair #eyes #joejonas #sophieturner #jonasbrothers #pcatcannes. #cannes2019 #cannesfilmfestival2019 #cannes #metgala #metgala2019 #themetgala2019 @priyankachopra @nickjonas @sophiet @joejonas

A post shared by Imperfect Perfections (@priyankachopra_globe) onMay 18, 2019 at 10:54am PDT

अपने बालों में उनहोंने स्‍लीक पोनिटेल बनाई थी। प्रियंका ने अपने इस ड्रेस के साथ मैटेलिक हाई हील्‍स पहने थे। वहीं प्रियंका के साथ उनके हसबैंड निक जोनस भी नजर आए। उन्‍होंने ने व्‍हाइट कलर का पैंटसूट पहना हुआ था और वह प्रियंका को लुक्‍स के मामले में बरारब की टक्‍कर दे रहे थे। 

 

 

 

View this post on Instagram

HQ at Cannes #priyankachopra #nickjonas . Follow @bollywoodshaukeen for daily news and updates . #trending #bikinigirl #model #shahrukhkhan #zero #viratkohli #malaikaarorakhan #kareenakapoor #kajalaggarwal #mandanakarimi #nargisfakhri #aliaabhatt #parineetichopra #brunaabdullah #swarabhaskar

A post shared by Bollywood Shaukeen (@bollywoodshaukeen) onMay 18, 2019 at 10:57am PDT

इससे पहले प्रियंका ने अपने पहले रेड कार्पेट लुक के लिए फैशन डिजाइनर रोबर्टटो कावाली द्वारा डिजाइन ब्लैक शिमर शिल्ट स्टाइल गाउन पहना था। इस ड्रेस में वह बेहद हॉट और सीजलिंग नजर आ रही थीं। प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस क्रॉसेट स्टाइल थी। उन्हें यह स्टिाइल काफी पसंद भी है और प्रियंका इस स्टाइल को बेहद एलिगेंस के साथ कैरी भी करती हैं। इतना ही नहीं प्रियंका ने रेड कार्पेट के साथ ‘चॉपार्ड लव पार्टी’ में भी बेहद डिफ्रेंट लुक कैरी किया था।

 

 

 

View this post on Instagram

Priyanka wearing @georgeshobeika today at Cannes 💕 - - #priyankachopra #georgeshobeika #cannes #redcarpet #cannesfilmfestival #love #nickjonas #priyankachoprajonas #potd #fashion #beautiful #hollywood #bollywood #france #followme #style #beauty #icon

A post shared by theFASHIONbox (@fashionbox01) onMay 18, 2019 at 10:31am PDT

 

  चॉपार्ड पार्टी में प्रियंका लवेंडर कलर के स्नेक पैटर्न वाली ड्रेस पहन कर शामिल हुईं तो लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने डार्क शेड्स यूज किए थे।

 

आंखों पर उन्होंने टरक्वाइस ग्लिटर शेड लगाया था वहीं होंठो पर ब्राउन न्यूड लिपस्टि, गालों पर लगा पिंक ब्लश ऑन भी प्रिंयका की खूबसूरती को बढ़ा रहा था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।