साड़ी पहनना हम सभी को पसंद है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। फैशन ट्रेंड में आजकल सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को हम कॉपी करना पसंद करते हैं। आजकल की बात करें तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश साड़ी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
मॉडर्न लुक में साड़ी को स्टाइल करने के लिए हम कई तरह से ड्रेपिंग करते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश साड़ी लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
रेडीमेड स्टाइल साड़ी
मॉडर्न लुक में साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की रेडीमेड स्टाइल की प्लीट्स वाली साड़ी को पहन सकती हैं। साटन फैब्रिक में आपको इस तरह की गाउन स्टाइल स्लिट कट साड़ी में काफी साड़ी डिजाइंस और कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप डायमंड या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:Red Colour Outfits: शादी से लेकर पार्टी तक में खूब जचेगा लाल रंग, देखें फैंसी डिजाइंस और करें स्टाइल
फ्लोरल साड़ी डिजाइन
फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन चलन में रहता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से कम में मिल जाएंगी। इसमें आपको लेस डिजाइन के बॉर्डर वाली साड़ी भी मार्केट में देखने को मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप ओपन कर्ल्स और सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:सस्ते में करें एक्ट्रेसेस की तरह फ्लोरल साड़ी लुक को रिक्रिएट
सीक्वेन वर्क साड़ी डिजाइन
आजकल सीक्वेन डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस खूबसूरत हरे रंग की साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ साटन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल करें।
अगर आपको प्रियंका चोपड़ा के साड़ी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों