ट्रेडिशनल वियर में दिखना चाहती हैं एलिगेंट तो परिणीति चोपड़ा से लें टिप्स

अगर आप एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फैन हैं, तो आपको उनके यह ट्रेडिशनल लुक्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

pariniti look

परिणीति चोपड़ा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। वह इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, दावत-ए-इश्क, द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी कई कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। परिणीति अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल को भी लेकर जानी जाती हैं। ऐसे तो परिणीति इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट में छा जाती हैं, लेकिन उनके ट्रेडिशनल वियर का कलेक्‍शन बेहतरीन हैं। अगर आप भी परिणीति की तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके इन एथनिक लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फ्लोरल प्रिटं साड़ी

floral print saree

आजकर फ्लोरल प्रिन्‍ट खूब ट्रेन्‍ड में चल रहा है। अगर आपको एथनिक वियर में यूनिक दिखना है, तो आप परिणीति के इस लुक्‍स को रिक्रिएट कर सकती हैं। फोटो में परिणीति ने क्रीम कलर की फ्लोरल प्रिन्‍ट साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्‍होंने हाफ स्‍लीवज का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए परिणीति ने बेल्ट भी कैरी की है। मेकअप में परिणीति ने लिप्स को डीप रेड कलर दिया है और हेयर्स में पोनीटेल बनाया है। इस तरह से मिलती जुलती साड़ी आपको म्राकेट में 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

प्लेन ब्लू साड़ी

plain blue saree kaise phene

परिणीति इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं है। इस लुक में उन्होंने प्लेन ब्लू साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। परिणीति ने यह लुक स्मोकी ब्‍लू आई मेकअप, डार्क ब्राउन लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है और ज्वेलरी में उन्होंने ड्रॉपलेट्स इयररिंग्स पहने है। बालों को परिणीति ने सेंटर पार्टेड लुक देकर ओपन ही रखा है। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक में सिंपल ट्राई करने की सोच रही हैं, तो परिणीति के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें।

रेड अनारकली कुर्ती

red anarkali suit styling tips

अनारकली कुर्ती देखने में काफी खूबसूरत लगती है। अगर आप ट्रेडिशनल वियर में एलिगेंट और सिंपल ट्राई करना चाहती हैं, तो आप परिणीति के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप किया है जिसके साथ बालों को ओपन रखा है।

इसे जरूर पढ़ें: अपने एथनिक वार्डरोब में जरूर रखें यह चार चीजें, हर बार मिलेगा डिफरेंट लुक

लाइट ब्‍लू शरारा सूट

how to wear sarara suit

परिणीति इस लुक में बेहद प्‍यारी लग रहीं हैं। आप आसानी से उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लू कलर का शरारा सूट पहना है, जिसके साथ बालों को खुला रखा है। ज्वेलरी में परिणीति ने झुमके स्टाइल किए हैं और लाइट मेकअप किया है। इस तरह के मिलते जुलते शरारा सूट बाजार में आपको आसानी से 400 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Recommended Video

pic credit : instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP