ऑफ व्हाइट कलर बना लेटेस्ट वेडिंग ट्रेंड, देखें डिजाइंस और करें रीक्रिएट

कई बार हम सोबर और मिनिमल दिखने के लिए भी इस तरह के ऑफ व्हाइट कलर को कैरी करते हैं और और उसे ग्रीन कलर की ज्वेलरी के साथ बोल्ड लुक देते हैं।

latest off white colour outfit for wedding function

आजकल सोबर और मिनिमल फैशन ट्रेंड को काफी फॉलो किया जा रहा है। इसे आप और हम से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक तरह-तरह से स्टाइल कर रही हैं। वहीं इसे स्टाइल करने के लिए भी काफी कलर कॉम्बिनेशन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत और बोल्ड नजर आए।

बता दें कि अगर इसे सही तरीके से स्टाइल नहीं किया गया तो केवल एक छोटी सी गलती भी आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ऑफ व्हाइट कलर के कुछ बेमिसाल और लेटेस्ट आउटफिट जिसे आप इस वेडिंग सीजन के लिए कर सकती हैं रीक्रिएट और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे बेहद आकर्षक।

ऑफ व्हाइट लहंगा

देखने में इस तरह का कलर काफी सॉफ्ट लुक दे रहा है। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (चंदेरी साड़ी के नए डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्मोकी आई मेकअप को चुन सकती हैं और लिप्स के लिए आप न्यूड ब्राउन पिंक कलर को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

सिल्क साड़ी

silk saree rekha

ऐसा लुक देखने में काफी क्लासी नजर आ रहा है। आइकोनिक एक्ट्रेस रेखा अक्सर इस तरह के क्लासिक कलर्स को कैरी करना पसंद करती हैं। बता दें कि इस तरह की सिल्क साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी सिल्क साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप बोल्ड कलर जैसे मैरून को लिप्स के लिए चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें और उसे ताजे गजरे की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

शरारा सेट

off white lehenga

अगर आप कुछ कुछ अलग तरह के कपड़े पहनने पसंद करती हैं और साड़ी-लहंगे से बोर हो गई हैं तो उस तरह का ब्लाउज के साथ शरारा और जैकेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है।(नेट साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बालों में फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो नो ज्वेलरी लुक को कैरी कर सकती हैं और बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये वेडिंग सीजन के लिए ऑफ व्हाइट कलर के लेटेस्ट आउटफिट और उसे स्टाइल करने की टिप्स [पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Pallav Palliwal, Instagram, Fashionistadiaries

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP